बाफ्टा से चूकी पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट', 'एमिलिया पेरेज' ने मारी बाजी
क्या है खबर?
78वें BAFTA (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) के विजेताओं का ऐलान हो चुका है, जिसका भारत को भी बेसब्री से इंतजार था।
दरअसल, भारतीय दर्शकों की नजर पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' पर थीं।
इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म की श्रेणी में नामांकन मिला था। हालांकि, अफसोस वह यह खिताब पाने से चूक गई है।
इस श्रेणी में स्पेनिश की म्यूजिकल क्राइम ड्रामा फिल्म 'एमिलिया पेरेज' ने बाजी मारी है।
कहानी
क्या है 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' की कहानी?
'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' एक मलयालम फिल्म है। इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अजीस नेदुमंगड़ जैसे कलाकारों ने काम किया है। ये 2 नर्सों (प्रभा और अनु) की कहानी है।
दोनों अपनी दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं, जहां वो खुद की पहचान तलाशती हैं। उन्हें आजादी के मायने समझ आते हैं।
ये फिल्म इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उनकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है।
जानकारी
OTT पर कहां देखें फिल्म?
इससे पहले 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 में भी जीत से चूक गई थी। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
'एमिलिया पेरेज' की जीत
Emilia Pérez wins the BAFTA for Film Not In The English Language 👏 @EmiliaPerezFilm @NetflixUK #EEBAFTAs pic.twitter.com/Nt1CnwfxJi
— BAFTA (@BAFTA) February 16, 2025