बराक ओबामा ने बताई 2024 की अपनी 10 पसंदीदा फिल्में, ये भारतीय फिल्म बनी पहली पसंद
साल 2024 में एक से बढ़कर एक फिल्में दर्शकों के बीच आईं। इन्हीं में एक फिल्म ऐसी रही, जिसने दुनियाभर के कई फिल्म महोत्सवों में वाहवाही लूटी। फिल्म का नाम है 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट', जिसकी निर्देशक पायल कपाड़िया हैं। अब तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस फिल्म का जिक्र कर दिया है और यही नहीं, यह 2024 की उनकी टॉप 10 पसंदीदा फिल्मों में पहले स्थान पर विराजमान है।
ओबामा ने दिया अपनी पसंदीदा फिल्में देखने का सुझाव
ओबामा ने इंस्टाग्राम पर 2024 की अपनी 10 पसंदीदा फिल्मों के बारे में बताया। उन्होंने प्रशंसकों को सुझाव दिया कि वे इन फिल्मों को एक बार जरूर देखें। खास बात है कि इस सूची में पहला नाम 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का है। इससे यह तो साफ है कि इस साल आईं फिल्मों में ये भारतीय फिल्म उनकी पहली पसंद है। इस पर ज्यादातर लोगों ने लिखा, 'फिल्म की टीम के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी?'
यहां देखिए बराक ओबामा की पसंदीदा फिल्मों की सूची
ये हैं ओबामा की इस साल की 10 पसंदीदा फिल्में
ओबामा की इस सूची के मुताबिक, पहले स्थान पर 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' तो दूसरे स्थान पर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'कॉनक्लेव' है। तीसरे स्थान पर 'द पियानो लेसन', चौथे पर 'द प्रॉमिस्ड लैंड' और पांचवे नंबर पर 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' है। 'ड्यून पार्ट 2' को उन्होंने छठा, 'अनोरा' को सातवां, 'दीदी' को आठवां और 'सुगरकेन' को नौंवां स्थान दिया। ओबामा की टॉप 10 पसंदीदा फिल्मों में आखिरी यानी 10वें स्थान पर फिल्म 'ए कंप्लीट अननोन' है।
गोल्डन ग्लोब्स की दौड़ में शामिल है 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'
पिछले दिनों 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने 30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकन पाया था, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले इसे गाेल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 2 श्रेणियों में नामांकन मिले थे। इसे बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज) और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नामित किया गया। इसी के साथ पायल पहली ऐसी भारतीय निर्देशक बन गईं, जिन्हें गोल्डन ग्लोब्स की इस श्रेणी में नामांकन मिला।
कान्स में भी रचा था इतिहास
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का प्रीमियर 23 मई को 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में मुख्य प्रतियोगिता में किया गया था। तब इसे देख दर्शकों ने खड़े होकर 8 मिनट तक तालियां बजाई थीं। इस फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी भारतीय फिल्म का प्रीमियर किया गया। फिल्म ने 'ग्रांड प्रिक्स पाल्मे डी' पुरस्कार भी जीता, जो इस फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह बड़ा सम्मान हासिल कर फिल्म ने कान्स में इतिहास रच दिया था।
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की कहानी
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' एक मलयालम फिल्म है, जो इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उसकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है। इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अजीस नेदुमंगड़ जैसे कलाकार नजर आए हैं।