
फरहान अख्तर की सीरीज 'फ्राइडे नाइट प्लान' में दिखेंगे बाबिल खान
क्या है खबर?
आज भी दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद करके उनके फैंस भावुक हो उठते हैं। प्रशंसक इरफान के बेटे बाबिल खान को पर्दे पर देखने के लिए उतावले हैं।
वह आगामी फिल्म 'काला' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।
इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि वह फरहान अख्तर की वेब सीरीज 'फ्राइडे नाइट प्लान' में अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट
शुरू हो चुकी है सीरीज की शूटिंग
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान की सीरीज 'फ्राइडे नाइट प्लान' में बाबिल अपने अभिनय का जादू बिखेरते हुए दिखेंगे। फरहान रितेश सिधवानी के साथ मिलकर इस सीरीज का निर्माण करेंगे।
बता दें कि रितेश फरहान के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक हैं। वत्सल नीलकंठन इस सीरीज के निर्देशन की कमान संभालेंगे।
इस सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। टीम ने शूटिंग के लिए दक्षिण मुंबई के ग्रांड होटल के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली है।
बातचीत
लंबे समय से बाबिल से बातचीत में लगे थे मेकर्स
सीरीज की टीम अगले दो हफ्तों में शहर के विभिन्न हिस्सों में इसकी शूटिंग करेगी।
एक सूत्र ने बताया, "टीम ने रात भर इस प्रोजेक्ट को शूट किया। इस प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स बाबिल के साथ लंबे समय से बातचीत कर रहे थे। यूनिट अगले दो हफ्तों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग करेगी।"
कहा जा रहा है कि यह सीरीज एक इंटेंस ड्रामा है। उम्मीद है कि प्रोजेक्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द सामने आएगी।
वर्कफ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं बाबिल
बाबिल बहुत जल्द अपनी पहली फिल्म 'काला' में दिखेंगे। फिल्म में उनके साथ चर्चित अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी।
यह फिल्म अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के बैनर तले बन रही है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
बाबिल के खाते में यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' भी है, जो भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी। अमिताभ बच्चन अभिनीत एक फिल्म से भी उनका नाम जुड़ा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इरफान की 'अंग्रेजी मीडियम' अभिनेता के निधन के करीब एक महीने पहले रिलीज हुई थी। 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए।
आगामी फिल्में
फरहान की आगामी फिल्मों पर एक नजर
फरहान अपने कई फिल्मों के प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म 'युध्रा' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मालविका मोहनन नजर आएंगी। इस फिल्म को रवि उद्यावर निर्देशित करेंगे।
वह गुरमीत सिंह की फिल्म 'फोन भूत' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रितेश और फरहान मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
इसके अलावा वह अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे।