यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज में दिखेंगे इरफान के बेटे बाबिल खान
दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने अपने अभिनय और अंदाज से लाखों को मुरीद बनाया था। इरफान के निधन के बाद प्रशंसकों को उनके बेटे बाबिल खान से काफी उम्मीदें हैं। वह अपनी डेब्यू फिल्म 'काला' को लेकर चर्चा में हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि बाबिल यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली वेब सीरीज में नजर आएंगे। हाल में खबर आई थी कि आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स OTT मार्केट में कदम रखने वाली है।
नवंबर में सीरीज की शूटिंग होगी शुरू
पीपिंगमून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यशराज फिल्म्स की पहली बेब सीरीज में बाबिल अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एक सूत्र ने कहा कि यह एक इन्वेस्टिगेटिंग थ्रिलर होगी, जिसमें बाबिल लीड रोल निभाएंगे। इस सीरीज का शीर्षक अभी निर्धारित नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यह एक पांच एपिसोड वाली मिनी सीरीज होगी, जो भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। नवंबर में इस सीरीज की शूटिंग शुरू होगी।
शिव रवैल करेंगे सीरीज का निर्देशन
खबरों की मानें तो फिल्ममेकर शिव रवैल इस सीरीज का निर्देशन करेंगे। शिव महान फिल्ममेकर एचएस रवैल के पोते हैं। शिव के पिता का नाम राहुल रैवल है, जो इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशन माने जाते हैं। इस थ्रिलर सीरीज के साथ भारत की 50 साल पुरानी प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स डिजिटल की दुनिया में कदम रखने वाली है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस सीरीज का प्रसारण किस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगा।
सीरीज से निर्देशन में कदम रखेंगे शिव
दिलचस्प है कि शिव इस सीरीज से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इससे पहले खबरें आई थीं कि वह यशराज फिल्म्स की बड़ी स्केल वाली फिल्म से डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन, अहान पांडे और मानुषी छिल्लर नजर आने वाली थीं। हालांकि, अब माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को मौजूदा हालात को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौजूदा हालात में मेकर्स कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।
अनुष्का की प्रोडक्शन वाली फिल्म से डेब्यू करेंगे बाबिल
बाबिल का फिल्मी सफर 'काला' से शुरू हो सकता है। इस फिल्म में उनके साथ चर्चित अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी। यह फिल्म अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के बैनर तले बन रही है। हाल में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।