
इरफान खान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द सिनेमाघरों में आएगी
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की अदाकारी की मिशाल हमेशा दी जाएगी। वह सभी से अलग थे और उनका अंदाज एकदम जुदा था। 2020 में वह इस दुनिया को छोड़कर सदा के लिए चले गए।
29 अप्रैल को ही उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी फिल्म 'अपनों से बेवफाई' रिलीज होने वाली थी। हालांकि, यह रिलीज नहीं हो पाई।
खबरों की मानें तो उनकी यह फिल्म डिब्बाबंद नहीं हुई है और आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
रिपोर्ट
क्लैश टालने के लिए आगे बढ़ाई गई रिलीज डेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिल्म से जुड़े पीयूष शाह ने इसकी रिलीज को लेकर अहम जानकारी दी है।
उन्होंने बताया, "हम चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म को देखें, जोकि कुल मिलाकर एक फैमिली एंटरटेनर है, लेकिन इस हफ्ते तीन फिल्में रिलीज हुई हैं।"
यही वजह है कि मेकर्स ने क्लैश टालने के लिए रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।
रिलीज
अप्रैल, 2020 के आसपास रिलीज होने वाली थी फिल्म
'अपनों से बेवफाई' को 2019 में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने पास कर दिया था। मेकर्स इसे रिलीज करने के लिए कमर कस चुके थे, लेकिन कोरोना महामारी ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया।
पीयूष ने बताया कि मेकर्स इस फिल्म को अप्रैल, 2020 के आसपास रिलीज करना चाहते थे। हालांकि, कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज टल गई।
मेकर्स इसे इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के बाद दर्शकों के बीच लाना चाहते थे।
बयान
निर्देशक प्रकाश भालेकर ने फिल्म को लेकर कही थे ये बात
'अपनों से बेवफाई' का निर्देशन प्रकाश भालेकर ने किया है।
उन्होंने फिल्म को लेकर कहा था, "यह पूरे परिवार के लिए एक मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म में इरफान ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है और वह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के सहायक कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है और वे सभी सिनेमा जगत के लिए नए चेहरे होंगे। हमने यह फिल्म इरफान की तबीयत खराब होने से पहले ही शूट कर ली थी।"
निधन
कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए इरफान
इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' अभिनेता के निधन के करीब एक महीने पहले रिलीज हुई थी।
29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।
साल 2018 में इरफान ने सभी को बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं। उनका जन्म 7 जनवरी, 1967 को राजस्थान के टोंक जिले में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इरफान की फिल्म 'दुबई रिटर्न' 2005 में आई थी, जिसे पिछले साल 8 जुलाई को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया। 14 साल बाद उनकी फिल्म 'मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302' भी 31 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज हुई है।