
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' के ट्रेलर को लेकर आया अपडेट, देखिए नया पोस्टर
क्या है खबर?
अभिनेता आयुष्मान खुराना पिछले काफी समय फिल्म 'थामा' को लेकर चर्चा में हैं। मैडॉक की इस रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म में आयुष्मान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब निर्माताओं ने 'थामा' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें आयुष्मान और रश्मिका की झलक दिख रही है। इसके साथ 'थामा' के ट्रेलर को लेकर धांसू अपडेट सामने आया है।
ट्रेलर
आयुष्मान खुराना को मिला श्रद्धा कपूर का साथ
'थामा' का ट्रेलर 26 सितंबर को शाम 5 बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में एक कार्यक्रम में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर श्रद्धा कपूर लॉन्च करने वाली हैं। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'स्त्री आएगी और THAMMAKE वाली न्यूज लाएगी। थामा के ट्रेलर की गिनती शुरू, सिर्फ एक दिन है बाकी।' 'थामा' में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखेंगे। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Stree aayegi aur THAMMAKE wali news laayegi! 👀❤️
— Maddockfilms (@MaddockFilms) September 25, 2025
Join us for a special launch at Bandra Fort (Amphitheatre).
Register Now.
🔗 - https://t.co/QyxfNq6Fk3
Meanwhile, the countdown begins! #ThammaTrailer drops tomorrow! Just one more day to go! 🥰
This Diwali, the universe… pic.twitter.com/yLKx37gKrr