
आयुष्मान खुराना ने 'रातां कालियां' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया, कहा- गानों पर ज्यादा ध्यान दूंगा
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना पिछले कुछ दिनों से 'रातां कालियां' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस गाने को खुद आयुष्मान ने गाया है। इससे पहले वह 'मिट्टी दी खुशबू', 'यही हूं मैं', 'चान किठन' जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं।
अब आयुष्मान ने 'राता कालियां' की सफलता पर प्रतिक्रिया दी है।
गौरतलब है कि 'राता कालियां' को 4 जुलाई को रिलीज किया गया था। इसकी धुन आयुष्मान के पसंदीदा संगीतकार रोचक कोहली ने तैयार की है।
बयान
अब मैं अधिक से अधिक गाने बनाऊंगा- आयुष्मान
बॉलीवुड हंगामा को आयुष्मान ने बताया, "मुझे खुशी है कि रातां कालियां को काफी पसंद किया जा रहा है। मुझे दुनिया भर के लोगों से जो प्रतिक्रिया और प्यार मिल रहा है वो अभिभूत करने वाला है। मैं अब गानों पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि मैंने अपने संगीत के माध्यम से अपने गहरे विचारों को व्यक्त किया है। मैं भाग्यशाली हूं कि लोगों ने 'पानी दा रंग' को पसंद किया था।"