Page Loader
आयुष्मान खुराना का नया गाना 'रातां कालियां' रिलीज, इन गानों में भी दे चुके हैं आवाज 
आयुष्मान खुराना का नया गाना 'रातां कालियां' रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

आयुष्मान खुराना का नया गाना 'रातां कालियां' रिलीज, इन गानों में भी दे चुके हैं आवाज 

Jul 04, 2023
01:15 pm

क्या है खबर?

आयुष्मान खुराना पिछले कुछ दिनों से अपने नाए गाने को लेकर प्रशंसकों के बीच में छाए हुए हैं। इस गाने का नाम 'रातां कालियां' है, जिसे आयुष्मान ने अपनी आवाज दी है। अब 'रातां कालियां' मंगलवार को रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसके बोल गुरप्रीत सैनी व गौतम शर्मा ने लिखे हैं, जबकि 'रातां कालियां' की धुन तैयार की है आयुष्मान के पसंदीदा संगीतकार रोचक कोहली ने।

आयुष्मान 

'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना 

आयुष्मान ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'रातां कालियां' गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे दिल का यह छोटा सा टुकड़ा आज से तुम्हारा है। बिल्कुल नया ट्रैक अब रिलीज हो गया है।' वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आने वाले दिनों में 'ड्रीम गर्ल 2' में अभिनय करते नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अनन्या पांडे के साथ बनी है। यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट