आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के शानदार अभिनेता हैं। उनका एक्टिंग और अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है। यही वजह है कि वह अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का माद्दा रखते हैं। अब उनके खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है। वह लोकप्रिय फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। मेकर्स ने एक टीजर जारी करते हुए फिल्म की घोषणा कर दी है।
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर किया फिल्म का ऐलान
आयुष्मान ने 'एक्शन हीरो' के लिए आनंद के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म को आनंद प्रोड्यूस करने वाले हैं। साथ ही भूषण कुमार की टी-सीरीज भी फिल्म के निर्माण में सहयोग करेगी। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अनिरुद्ध अय्यर के कंधे पर दी गई है। इसस पहले आयुष्मान और आनंद ने 'शुभ मंगल सावधान' फ्रेंचाइजी में साथ काम किया था। आयुष्मान ने भी फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
टीजर में सुनाई दी आयुष्मान की आवाज
आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं। एक बार फिर से आनंद और भूषण कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।' टीजर में आयुष्मान ने कहा, "हीरो था इसलिए दो लाइफ जी रहा था, एक पर्दे पर और एक असल जीवन में। उसने आकर दोनों के ही बीच का धागा खोल दिया। रोमांटिक हीरो होता तो नाच-गाकर निपटा देता, पर मुझे लड़ना पड़ेगा दोस्त।"
यहां देखिए फिल्म का टीजर
भारत और अमेरिका में होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म का लेखन नीरज यादव और अनिरुद्ध ने किया है। अनिरुद्ध इससे पहले आनंद को उनकी फिल्म 'जीरो' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में असिस्ट कर चुके हैं। मेकर्स ने फिल्म में फीमेल लीड किरदार निभाने के लिए एक टॉप अभिनेत्री को अप्रोच किया है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसमें आयुष्मान को अनोखे किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका में होने वाली है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे आयुष्मान
आयुष्मान अभी लगातार अपने प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। वह अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ वाणी कपूर मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आएंगी। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म 'डॉक्टर जी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बन रही यह फिल्म स्त्री रोग के विषय में है। वह 'बधाई हो' और 'अनेक' में भी दिखेंगे।