आयुष्मान खुराना ने 19 करोड़ रुपये में मुंबई में खरीदा घर
क्या है खबर?
हर दिल अजीज आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के संजीदा अभिनेता हैं। सिनेमा जगत के बाकी कलाकारों की तरह वह भी हाइप्रोफाइल जिंदगी जीते हैं। फैंस भी उनकी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं।
नए साल में आयुष्मान के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब सुनने में आ रहा है कि आयुष्मान ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है।
इस घर की कीमत करीब 19 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
रिपोर्ट
4,027 वर्ग फुट में फैला है आयुष्मान का घर
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान ने मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 19.3 करोड़ रुपये में घर खरीदा है।
खबरों की मानें तो आयुष्मान ने विंडसर ग्रांडे रेसिडेन्सेस की 20वीं मंजिल पर अपना नया आशियाना तलाशा है। यह अपार्टमेंट 4,027 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
साथ ही इसमें चार कारों के पार्किंग का स्पेस भी उपलब्ध है। उनका यह नया घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित है।
खरीदारी
इसी कॉम्प्लेक्स में आयुष्मान के भाई अपारशक्ति ने भी खरीदा घर
आयुष्मान के इस अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन पिछले साल 29 नवंबर को हुआ है। दस्तावेजों से पता चला है कि उन्होंने इस अपार्टमेंट के लिए 96.50 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।
हालांकि, इस संबंध में आयुष्मान की तरफ से कुछ भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
दिलचस्प बात यह है कि इसी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में आयुष्मान के भाई और चर्चित अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने भी अपार्टमेंट खरीदा है।
रकम
अपारशक्ति ने 7.25 करोड़ रुपये में लिया अपार्टमेंट
रिपोर्ट की मानें तो अपारशक्ति ने 7.25 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट लिया है। उनका यह अपार्टमेंट 1,745 वर्ग फुट में फैला है। इसके लिए उन्होंने 36.25 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।
इसमें दो कारों के पार्किंग का स्पेस मौजूद है। आयुष्मान और अपारशक्ति ने अलग-अलग दिन अपने घर का रजिस्ट्रेशन कराया है।
अपारशक्ति ने पिछले साल 7 दिसंबर को इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साल 2020 में आयुष्मान और अपारशक्ति ने चंडीगढ़ में रहने वाले अपने परिवार के लिए पंचकुला में नौ करोड़ रुपये का एक घर खरीदा था। दोनों भाइयों में हमेशा अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिली है।
प्रॉपर्टी
हाल में इन कलाकारों ने खरीदा घर
हाल में कई कलाकारों ने मुंबई में अपना आशियाना खरीदा है। अभिनेता अजय देवगन ने भी मुंबई के जुहू में 474.4 वर्ग मीटर में फैला एक बंगला खरीदा था। इस बंगले की कीमत 47.5 करोड़ रुपये थी।
हाल में जुहू में ही अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपना घर लिया था। इस घर की कीमत 14.3 करोड़ रुपये बताई गई थी।
ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना नया आशियाना खरीदा था।
वर्कफ्रंट
आयुष्मान और अपारशक्ति की आगामी फिल्में
आयुष्मान निर्देशक अनुभव सिन्हा की सोशल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'अनेक' में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
वह आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' का भी हिस्सा हैं। भूषण कुमार इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। आयुष्मान 'डॉक्टर जी' में भी नजर आएंगे।
अपारशक्ति सौरभ शुक्ला की फिल्म 'जब खुली किताब' में नजर आएंगे। इस फिल्म में पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया भी दिखेंगी। निर्देशक कुकी गुलाटी की फिल्म 'धोखा' के साथ भी अपारशक्ति का नाम जुड़ा है।