'RRR' में कैमियो के लिए अजय और आलिया ने कितनी फीस ली?
महान निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' काफी समय से चर्चा में है। मेकर्स ने इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर बनाया है। फिल्म में राम चरण, जूनियर NTR, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। फिल्म में अजय और आलिया कैमियो का रोल निभा रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि अजय ने अपने कैमियो के रोल के लिए 35 करोड़ रुपये वसूले हैं। वहीं, आलिया ने भी 9 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
आलिया को 20 मिनट से कम का स्क्रीन टाइम मिला
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'RRR' में कैमियो के रोल के लिए अजय और आलिया को मोटी रकम मिली है। सूत्र ने बताया, "आलिया को उतना ही फीस दिया गया है, जितना वह आम तौर पर मुंबई में अन्य निर्माताओं से चार्ज करती हैं। फिल्म में उन्हें 20 मिनट से भी कम का स्क्रीन टाइम मिला है। इसके बावजूद वह आधिकारिक तौर पर 'RRR' की लीडिंग लेडी हैं। उनकी भूमिका के लिए उन्हें 9 करोड़ रुपये भुगतान किया गया।"
7 दिनों के काम के लिए अजय को मिले 35 करोड़ रुपये
इस फिल्म में अजय का भी स्पेशल अपीयरेंस है। इसके बावजूद उनका किरदार ऐसा है कि वह लीडिंग कैरेक्टर की तरह अपनी छाप छोड़ सकते हैं। सूत्र ने बताया कि 7 दिनों के काम के लिए अजय को 35 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। किसी कैमियो के किरदार के लिए मार्केट में यह फीस काफी बड़ी है। उत्तर भारत के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए राजामौली ने आलिया और अजय को कास्ट किया है।
'RRR' में 8 मिनट का रोल करेंगे अजय
एक रिपोर्ट की मानें तो 'RRR' में अजय को महज 8 मिनट के रोल में पर्दे पर देखा जाएगा। पहले ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्म में उनके कैमियो के किरदार को बढाया गया है। एक सूत्र ने कहा था, "उनका किरदार 8 मिनट का होगा। 'RRR' के जो दर्शक अजय से अधिक उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें जरूर निराशा होगी। वह फिल्म में 8 मिनट के लिए ही दिखाई देंगे।"
7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी फिल्म
हाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 'RRR' की रिलीज डेट स्थगित हुई है। यह फिल्म 7 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली थी। खबरों की मानें तो 'RRR' के प्रमोशन पर मेकर्स द्वारा खर्च किए गए 18 करोड़ रुपये बर्बाद हो गए। निर्देशक राजामौली फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अडिग थे। उनके पास इस प्रोजेक्ट में शामिल प्रोड्यूसर्स से लेकर अभिनेताओं तक का समर्थन था। लेकिन जब स्थिति खराब हुई तो राजामौली को पीछे हटना पड़ा।
सच्ची कहानी पर आधारित होगी फिल्म
इस फिल्म में 1920 के दशक की कहानी को फिल्माया जाएगा। फिल्म में राम और NTR भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे बड़े बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म को करीब 450 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया जाएगा।
थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
पिछले साल की शुरुआत में निर्माताओं ने घोषणा की थी कि नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी। वहीं, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिन्दी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में प्रसारित होगी। फिल्म के एक पुराने पोस्टर में राम घोड़े पर सवार दिखे थे। वहीं, NTR को बाइक पर सवार देखा गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पहले भी फिल्म 'RRR' की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। पहले यह फिल्म पिछले साल 8 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद 13 अक्टूबर को रिलीज डेट फाइनल हुई, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे और आगे बढ़ा दिया गया।