'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' बनाएंगे दिनेश विजान, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना आएंगे साथ
क्या है खबर?
'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में बनाने वाले दिनेश विजान ने इस शैली में माने महारत हासिल कर ली है।
उनकी फिल्म 'स्त्री 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली, जिसका इंतजार दर्शक पिछले काफी समय से कर रहे हैं।
इस बीच खबर आ रही है कि दिनेश ने एक और हॉरर फिल्म बनाने की योजना बना ली है। इसका नाम 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' होगा, जिसके निर्देशन की कमान आदित्य सरपोतदार के हाथों में है।
कलाकार
आयुष्मान और रश्मिका से किया गया संपर्क
पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नजर' की स्टारकास्ट को लेकर भी खुलासा किया गया है। उसके अनुसार, दिनेश और आदित्य ने वैम्पायर्स की पृष्ठभूमि पर आधारित इस हॉरर कॉमेडी के लिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को चुना है।
सूत्र बोला, "आयुष्मान और दिनेश पहले 'बाला' में साथ काम कर चुके हैं और उनके बीच अच्छा रिश्ता है। वे पिछले कुछ समय से फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं।"
किरदार
अनोखा होगा आयुष्मान-रश्मिका का किरदार
निर्माता और निर्देशक साल के अंत तक शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। उनका लक्ष्य फिल्म को नवंबर तक शुरू करना है।
सूत्र बोला, "यह आयुष्मान और रश्मिका की पहली फिल्म होगी। फिल्म में दोनों कलाकारों का किरदार बेहद अनोखा है, जो दर्शकों को चौंका देगा। स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है और जल्द ही इसकी प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।"
बता दें, 'मुंज्या' की सफलता के बाद 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' आदित्य और दिनेश की दूसरी फिल्म होगी।
'स्त्री 2'
15 अगस्त को रिलीज होगी दिनेश की 'स्त्री 2'
दिनेश निर्मित 'स्त्री 2' का टीजर आज (25 जून) को रिलीज किया गया है। यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है, जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। सामने आए टीजर में साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं।
'स्त्री 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
आगामी फिल्में
इन फिल्म में दिखेंगे आयुष्मान-रश्मिका
आयुष्मान की आगामी फिल्मों की बात करें तो उनके पास करण जौहर निर्मित जासूसी कॉमेडी फिल्म है, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसके साथ ही वह 'बॉर्डर 2' में भी दिखेंगे।
वहीं दूसरी ओर रश्मिका, अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' में अपने किरदार में वापसी करने वाली हैं। अभिनेत्री सलमान खान के साथ फिल्म 'सिकंदर' में भी दिखाई देंगी।
बता दें, दोनों कलाकार इन फिल्मों की शूटिंग खत्म कर 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' पर काम शुरू करेंगे।