
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी
क्या है खबर?
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वैसे तो 'स्त्री 2' का टीजर फिल्म 'मुंज्या' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है।
हालांकि, निर्माताओं ने आधिकारिक रूप से 'स्त्री 2' का टीजर आज (25 जून) जारी किया है, जो हॉरर के साथ कॉमेडी से भरपूर है।
स्त्री 2
इन फिल्मों से होगा 'स्त्री 2' का सामना
निर्माताओं ने 'स्त्री 2' का टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होंगे आतंक।'
'स्त्री 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार-तापसी पन्नू की फिल्म 'खेल खेल में' और अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से होगा।
इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
SHRADDHA KAPOOR - RAJKUMMAR RAO: ‘STREE 2’ TEASER IS HERE… 15 AUG *INDEPENDENCE DAY* RELEASE… #JioStudios and #MaddockFilms unveil the teaser of #Stree2, sequel to the much-loved and immensely successful #Stree [2018].
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 25, 2024
Directed by #AmarKaushik, #Stree2 features the original… pic.twitter.com/NTGevJefz2