Page Loader
कान्स 2024 में अभिनेत्री अवनीत कौर ने जीता दिल, वीडियो हो रहा वायरल
अवनीत कौर ने किया कान्स डेब्यू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@avneetkaur_13)

कान्स 2024 में अभिनेत्री अवनीत कौर ने जीता दिल, वीडियो हो रहा वायरल

May 25, 2024
12:39 pm

क्या है खबर?

अवनीत कौर का नाम उन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने टीवी शो से लेकर फिल्मों तक में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अब अवनीत ने महज 22 साल की उम्र में कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में डेब्यू किया है। वह नीले रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर पहुंचीं, जहां उनकी दिलकश अदाओं ने सबका ध्यान खींच लिया।

अवनीत

अवनीत के इस अंदाज ने जीता दिल

कान्स 2024 से अवनीत का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अवनीत रेड कार्पेट पर चलने से पहले जमीन को छू रही हैं। उनके इस अंदाज ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। हाल ही में अवनीत ने कान्स में अपनी फिल्म 'लव इन वियतनाम' का पहला पोस्टर जारी किया गया था। शांतनु माहेश्वरी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो