
टॉम क्रूज से एक बार फिर मिलीं अवनीत कौर, लोग बोले- ये लड़की पीछे पड़ गई
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अवनीत कौर ने हाल ही में एक बार फिर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज से मुलाकात की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर टॉम के साथ अपनी 2 तस्वीरें साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जहां पहली तस्वीर में टॉम, अवनीत का हाथ पकड़े उनसे बातचीत करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों के चेहरों पर मुस्कान दिख रही है। आइए जानें उन्होंने कैप्शन में क्या लिखा।
कैप्शन
अवनीत ने की टॉम की तारीफ
अवनीत ने लिखा, 'आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं जबसे आपसे मिली हूं, आपकी कहानियां सुनकर मुझे अभिनय और फिल्म निर्माण से और भी ज्यादा प्यार हो गया है। मैंने कभी हार नहीं मानी है। इतने शानदार तरीके से स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही आपसे फिर मिलूंगी।' बता दें इससे पहले अवनी ने लंदन में टॉम की मास्टरक्लास में हिस्सा लिया था। अवनी-टॉम की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#AvneetKaur #tomcruise pic.twitter.com/NiP3Vtyxi4
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 21, 2025
प्रतिक्रिया
लोग कर रहे प्रतिक्रियाएं
अवनीत के पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'ये देखने के बाद मैं जहर खरीदने दुकान गई, लेकिन दुकान बंद थी।' एक लिखते हैं, 'ये लड़की कौन है, जो पीछे पड़ गई है।' एक ने लिखा, 'टॉम क्रूज अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।' एक लिखते हैं, 'मैंने इसे किसी फिल्म में नहीं देखा।' बता दें टॉम इन दिनों फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 8' को लेकर भारतीय दर्शकों के बीच काफी चर्चा में हैं।