'अवतार 2' ने मचाया धमाल, दो दिन में 1,500 करोड़ रुपये के पार पहुंचा कलेक्शन
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दो दिन में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। भारत में भी फिल्म के कारोबार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। ओपनिंग डे पर जहां फिल्म ने 41 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 10.85 फीसदी का उछाल आया है।
फिल्म के अंग्रेजी संस्करण ने की सबसे ज्यादा कमाई
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 45.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बता दें कि जेम्स कैमरून की फिल्म के अंग्रेजी संस्करण ने सबसे ज्यादा कमाई की है। सैकनिल्क के डाटा के मुताबिक, फिल्म ने एक तरफ अंग्रेजी भाषा में 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं दूसरी तरफ हिंदी में 14 करोड़, तेलुगू में चार करोड़, तमिल में तीन करोड़ और मलयालम में 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
'डेडपूल 2' से आगे निकली 'अवतार 2'
जेम्स की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को IMDb पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है। यानी फिल्म ने 2018 में आई 'डेडपूल 2' को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (ओपनिंग डे) के मामले में 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' और 'स्पाइडरमैन नो वे होम' को पछाड़ दिया था। हालांकि, फिल्म IMDb रेटिंग के मामले में इन दोनों फिल्मों से आगे निकल पाने में असफल रही है।
IMDb पर किसको मिली कितनी रेटिंग?
1. एवेंजर्स एंडगेम- 8.4, 2. एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर -8.4, 3. स्पाइडरमैन नो वे होम - 8.3, 4. अवतार द वे ऑफ वाटर - 8.2, 5. डेडपूल 2- 7.7। इस तरह यह फिल्म डेडपूल 2 से आगे निकल गई है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका और कनाडा में फिल्म 1,447.83 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है और 2,895.67 करोड़ विदेशी बाजार से आने की संभावना है। वहीं, चीन से 827.33 करोड़ आने की उम्मीद है। फिल्म के बजट की बात करें तो 13 साल पहले रिलीज हुई 'अवतार' करीब 1,960.78 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी। वहीं, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को बनाने में 2,500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
कब आएगा 'अवतार' का तीसरा पार्ट?
अवतार का अगला पार्ट अब साल 2024 में रिलीज होगा। अमर उजाला से हुई बातचीत के दौरान जेम्स ने बताया कि "अवतार 3 में हम 'आग' के बारे में बहुत कुछ कहने सुनने वाले हैं। हमारी कहानी इसी क्रम में आगे बढ़ रही है। हमने वायु पर आधारित फिल्म (अवतार) बना ली। जल केंद्रित फिल्म (अवतार: द वे ऑफ वाटर) आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं और 'अवतार 3' आग पर आधारित होगी।