'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इस OTT प्लेटफॉर्म पर दे सकती है दस्तक, जानिए कब देखें
क्या है खबर?
16 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला है।
फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'अवतार 2' ने न सिर्फ विदेशों में, बल्कि भारत में भी शानदार कारोबार किया।
फिल्म ने अभी तक भारत में 450 करोड़ और दुनियाभर में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
अब फिर OTT पर जल्द दस्तक दे सकती है।
अवतार 2
'अवतार 2' इस दिन हो सकती है रिलीज
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'अवतार 2' डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है। हालांकि, मेकर्स की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह फिल्म डिज्नी की है, तो इस बात में कोई शक नहीं कि यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी।
डिज्नी+ हॉटस्टार पर ज्यादातर फिल्में रिलीज के 45 दिन बाद स्ट्रीम होती हैं। आज फिल्म की रिलीज को 27 दिन पूरे हो गए हैं, यानी 18 दिन बाद फरवरी में फिल्म OTT पर आ सकती है।