अगली खबर

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दी OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक, जानिए कहां देखें
लेखन
दीक्षा शर्मा
Mar 28, 2023
01:45 pm
क्या है खबर?
पिछले साल 16 दिसंबर को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की सुपरहिट फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
'अवतार 2' ने न सिर्फ विदेशों में, बल्कि भारत में भी शानदार कारोबार किया।
अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' आज यानी 28 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो, ऐपल टीवी और वुडू पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म
फिल्म के आएंगे और भी सीक्वल
2009 की 'अवतार' को अब तक की सबसे बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्मों में गिना जाता है। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इसका ही सीक्वल है।
जेम्स कैमरून पुष्टि कर चुके हैं कि इस प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है।
2024, 2026 और 2028 में इस फिल्म के अन्य सीक्वल रिलीज किए जाएंगे।
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनियाभर में करीब 19,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।