फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने OTT पर दी दस्तक, जानिए कहां देखें
क्या है खबर?
पिछले साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की सुपरहिट फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
इस फिल्म ने न सिर्फ विदेशों में, बल्कि भारत में भी टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन किया था।
अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए, वो अब इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
अवतार
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को आज (7 जून) डिज्नी+ हॉटस्टार पर कई भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 2009 की आई 'अवतार' हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी में से एक है। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इसका ही सीक्वल है।
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनियाभर में करीब 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।
कुछ समय पहले कैमरून ने खुलासा किया था इस फिल्म के और भी सीक्वल आएंगे।