Page Loader
अगस्त में होगा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन, रिलीज होने वाली हैं ये जबरदस्त फिल्में
अगस्त में रिलीज हो रहीे ये फिल्में

अगस्त में होगा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन, रिलीज होने वाली हैं ये जबरदस्त फिल्में

Aug 01, 2024
12:22 pm

क्या है खबर?

अगस्त में दर्शकों को कई फिल्मों की साैगात मिलने वाली है। ये ऐसी फिल्में हैं, जिनका इंतजार सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। इनके जरिए दर्शकों को डर, हंसी और सस्पेंस का तगड़ा डोज मिलने वाला है। एक तरफ जहां श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2' लेकर आ रही हैं तो वहीं अजय देवगन 'औरों में कहां दम था' से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। अगस्त के महीने में आपके लिए क्या कुछ खास आने वाला है, आइए जानते हैं।

#1 और #2

'औरों में कहां दम था' और 'उलझ'

शुरुआत करते हैं फिल्म 'औरों में कहां दम था' से, जिसके हीरो अजय देवगन और हीरोइन तब्बू हैं, जिनके साथ आने भर से दर्शक उत्साहित हो जाते हैं। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। यह 2 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। उधर जाह्नवी कपूर और अभिनेता गुलशन देवैया थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'उलझ' लेकर आ रहे हैं और यह भी 2 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली हैे।

#3 और #4

'स्त्री 2' और 'खेल खेल में'

दिनेश विजान की फिल्म 'स्त्री' ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। इसके बाद से ही फिल्म के दूसरे भाग 'स्त्री 2' का इंतजार था, जो अब 15 अगस्त को पूरा हो जाएगा। इस फिल्म राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पकंज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक मुखर्जी अहम किरदारों में नजर आएंगे। उधर अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' भी 15 अगस्त को ही सिनेमाघरों में आ रही है। फरदीन खान और तापसी पन्नू भी इसका हिस्सा हैं।

#5 और #6

'वेदा' और 'डबल इस्मार्ट'

15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी शामिल है। इसमें जॉन के साथ शरवरी और तमन्ना भाटिया नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। दूसरी ओर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डबल इस्मार्ट' भी काफी चर्चा में है। यह भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें संजय दत्त भी एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

#7 और #8

'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'द साबरमती रिपोर्ट'

'फिर आई हसीन दिलरुबा' अगस्त में आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है। हालांकि, यह सिनेमाघरों में नहीं आएगी। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल अहम भूमिकाओं में हैं। इसके ट्रेलर में जिमी शेरगिल भी दिखे हैं, जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का रोमांच दोगुना हो गया है। उधर विक्रांत और राशि खन्ना 2 अगस्त काे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर होंगे।