
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर जारी, तापसी पन्नू ने लगाया रोमांस और रोमांच का तड़का
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई फिल्में दर्शकों का मनाेरंजन करने वाली हैं। इन्हीं में से एक है 'फिर आई हसीन दिलरुबा', जिसके पिछले दिनों नए पोस्टर भी सामने आए।
इस फिल्म की हीरोइन तापसी पन्नू हैं, जो एक बार फिर अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। पिछले दिनों फिल्म से उनकी शानदार झलक सामने आई थी।
अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे।
ट्रेलर
3 किरदारों के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी
ट्रेलर में तापसी और विक्रांत मैसी और तापसी के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है।
तापसी के डायॅलाग भी ध्यान खींच रहे हैं। वह कह रही हैं, "जो पागलपन की हद से न गुजरे, वो प्यार ही क्या, क्योंकि होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं।"
रोमांस और राेमांच से भरपूर इसकी कहानी तापसी, विक्रांत और सनी कौशल के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी, वहीं ट्रेलर के अंत में अभिनेता जिमी शेरगिल अपनी मौजूदगी से छाप छोड़ जाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
Ishq, insaaf, aur inteqaam ka intezaam ho jaye? 👀 🥀
— Netflix India (@NetflixIndia) July 25, 2024
Phir Aayi Hasseen Dillruba iss rahasya ko mitane, on 9 August, only on Netflix ❤️🔥#PhirAayiHasseenDillrubaOnNetflix pic.twitter.com/rqFWNLOTf5
पसंद
लोगों को भा रही विक्रांत-तापसी की केमिस्ट्री
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर साझा कर लिखा, 'इश्क, इंसाफ और इंतकाम का इंतजाम हो जाए। फिर आई हसीन दिलरुबा इस रहस्य को मिटाने।'
फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है। एक ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'विक्रांत-तापसी के बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है'। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने विक्रांत के अभिनय की तारीफ की है।
उधर कुछ लोग फिल्म के नेटफ्लिक्स पर आने से नाराज हैं। उनके मुताबिक ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में आनी चाहिए।
आगाज
9 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी के साथ विक्रांत और अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अभिनय किया था।
फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इसके सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की शूटिंग दिसंबर, 2023 में पूरी हुई थी। पिछले दिनो इसका नया टीजर रिलीज हुआ था।
दूसरी किस्त 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और तापसी एक बार फिर दर्शकों को इश्क का पाठ पढ़ाती नजर आएंगी।
आगामी फिल्में
तापसी, विक्रांत और सनी की आने वाली दूसरी फिल्में
तापसी को जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खेल खेल में' देखा जाएगा, वहीं प्रतीक गांधी के सााथ उनकी फिल्म 'वो लड़की है कहां' भी चर्चा में है।
उधर विक्रांत जल्द ही 'सेक्टर 36' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी कतार में है।
दूसरी ओर विक्की कौशल के भाई सनी अभिनेत्री नीतू कपूर और श्रद्धा श्रीनाथ के साथ फिल्म 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' में दिखाई देंगे।