जॉन अब्राहम की 'वेदा' को मिली रिलीज तारीख, बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' से होगा सामना
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को आखिरी बार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। अब जॉन फिल्म 'वेदा' में नजर आएंगे। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह जॉन और शारवरी का पहला सहयोग है। अब निर्माताओं ने 'वेदा' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है।
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'वेदा' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। पहले यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को रिलीज होने वाली थी। अब बॉक्स ऑफिस पर 'वेदा' का सामना अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से होगा। 'वेदा' के निर्देशन की कमान निखिल आडवाणी ने संभाली है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं। 'वेदा' में तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे।