आर्यन खान की जमानत पर अब कल होगी सुनवाई, वकील ने कोर्ट में कही ये बातें
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के वकील उनकी जमानत को लेकर मशक्कत करते दिख रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।
मुंबई के सेशन कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को 13 अक्टूबर तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था, लेकिन आज हुई सुनवाई में भी आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई है।
आइए जानते हैं कारण।
वजह
...इसलिए एक दिन के लिए और टल गई सुनवाई
आर्यन को 13 अक्टूबर की रात भी जेल में बितानी पड़ेगी। कोर्ट में उनके वकील और NCB के बीच लंबी बहस के बाद आर्यन की जमानत पर कोर्ट ने अपना फैसला अगले दिन के लिए सुरक्षित रख लिया है।
जमानत की यह सुनवाई लगभग 3 बजे शुरु हुई थी, जो शाम लगभग 05:45 तक चली।
मालूम हो आर्यन आर्थर रोड जेल में हैं, जो शाम 05:30 बजे बंद हो जाती है, इसलिए अब कोर्ट 14 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगा।
आरोप
क्या अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े हैं आर्यन खान?
आर्यन खान पर NCB ने आरोप लगाया है कि वह विदेश में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थे, जो अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा लग रहे हैं।
NCB ने कहा कि हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि जमानत मिलने पर वह देश छोड़कर भाग सकता है।
NCB ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है, ताकि संबंधित विदेशी एजेंसी से संपर्क किया जा सके।
बचाव
क्रूज पर मौजूद नहीं थे आर्यन- अमित देसाई
आर्यन के वकील अमित देसाई ने कोर्ट में अपनी दलील में कहा, "आर्यन खान उस क्रूज पर नहीं थे, जिस पर 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारा था।"
देसाई के मुताबिक, उनके मुवक्किल आर्यन को क्रूज पर पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जब आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट एंट्री गेट पर पहुंचे तो NCB की छापेमारी पहले से ही चल रही थी। आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था।
सवाल
अमित देसाई ने NCB के काम पर भी उठाए सवाल
अमित देसाई ने NCB के काम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि NCB शुरूआत से इंटरनेशनल ट्रैफिकिंग की बात कर रही है। आज 13 तारीख हो चुकी है। इस बीच केंद्रीय एजेंसी ने क्या किया?
उन्होंने कहा कि जिस शख्स ने (प्रतीक) आर्यन को पार्टी में बुलाया, उसको जांच एजेंसी ने गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि पूछताछ करके छोड़ दिया।
देसाई ने यह दलील भी दी कि सभी आरोपी युवा हैं और हिरासत में रहकर उन्हें सबक मिल चुका है।
मांग
11 अक्टूबर को हुई सुनवाई में NCB ने मांगा था एक हफ्ते का समय
11 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान NCB ने कोर्ट से इस मामले में एक हफ्ते का समय देने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने NCB को 13 अक्टूबर तक आर्यन की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उस दौरान कहा था, "हम और अभियोजन पक्ष प्रयास करेंगे कि मामला तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचे। हमारा केस मजबूत है और हम इसे कोर्ट में पेश करेंगे।"
अर्जी
आर्यन ने खुद को बताया है निर्दोष
आर्यन ने अपनी अर्जी में कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। यह बताने के लिए रिकॉर्ड में कुछ नहीं है कि आवेदक (आर्यन खान) किसी भी मादक पदार्थ के उत्पादन, निर्माण, पास में रखने, बिक्री या खरीद से जुड़े हैं।
अर्जी में कहा गया है कि आर्यन की समाज में मजबूत जड़ें हैं और इसलिए उनके फरार होने या न्याय से भागने की कोई संभावना नहीं है।
कबूलनामा
आर्यन ने स्वीकारी चरस लेने की बात- NCB
NCB ने जो पंचनामा कोर्ट में दिया, उसके मुताबिक आर्यन स्वीकार कर चुके हैं कि वह चरस लेते हैं और क्रूज पार्टी में वह अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ चरस का सेवन करने वाले थे। अरबाज के जूते से छह ग्राम चरस बरामद हुई थी।
बता दें कि पंचनामा वह प्रक्रिया है, जिसके जरिए जांच एजेंसी क्राइम सीन से प्रारंभिक रिकॉर्ड और साक्ष्यों को संग्रह करती है। इस दौरान पुलिस या जांच एजेंसी गवाहों के बयान रिकॉर्ड करती है।
पूछताछ
NCB ने शाहरुख के ड्राइवर को भी भेजा था समन
NCB शाहरुख के ड्राइवर से भी पूछताछ कर चुकी है। जांच में सामने आया था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, प्रतीक गाबा के साथ एक और शख्स आर्यन के बंगले मन्नत से एक साथ मर्सिडीज गाड़ी में निकले थे।
इन्हें क्रूज पार्टी में शाहरुख के ड्राइवर ने ही पहुंचाया था। इसी जानकारी के बाद NCB ने NDPS के सेक्शन-29 को FIR में जोड़ा था। इस बात को और पुख्ता करने के लिए ड्राइवर का बयान दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी
NCB ने 3 अक्टूबर को किया था आर्यन खान को गिरफ्तार
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था।
NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए।
3 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।