
अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शामिल हुए जैकी श्रॉफ, पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ को पिछली बार वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा गया था, जिसमें हमेशा की तरह उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह पिटी।
अब जैकी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शामिल हो गए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अनुपम खेर ने संभाली है। इसमें जैकी ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका में नजर आएंगे।
'तन्वी द ग्रेट' से जैकी की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।
स्वागत
जैकी श्रॉफ मेरे भाई हैं- अनुपम
अनुपम ने जैकी का 'तन्वी द ग्रेट' की टीम में स्वागत किया। उन्होंने लिखा, 'जैकी श्रॉफ मेरे भाई हैं। हमने न केवल कई फिल्मों में साथ काम किया है, बल्कि हम रिश्तेदार भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ मुझे 30 साल से भी ज्यादा समय से राखी बांधती आ रही हैं। जैकी का दिल सोने का है। 'प्यार' उनका दूसरा नाम हो सकता है।'
इसके साथ उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया।
किस्सा
बोमन ईरानी भी आएंगे नजर
अनुपम ने आगे लिखा, 'एक दिन वह मेरे घर अचानक आ गए। तब मैं अपनी फिल्म की कास्टिंग कर रहा था। मैंने कुछ गाने रिकॉर्ड किए थे। मैंने उन्हें सुनाए, जिन्हें सुनने के बाद वह काफी देर तक चुप रहे। फिर उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा- मेरे बिना यह फिल्म मत बनाना। आपकी निस्वार्थ दोस्ती और शानदार अभिनय के लिए धन्यवाद श्रॉफ।'
'तन्वी द ग्रेट' में बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। फिल्म की हीरोइन का नाम शुभांगी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
ACTORS of TANVI THE GREAT: My friend #JackieShroff is actually my brother from another mother. We have not only worked together in so many movies, we are also related. Not many know that his wife Ayesha Shroff has been tying Rakhi to me for more than 30years. Jackie has a golden… pic.twitter.com/JQIMyHFvEX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2025