Page Loader
आरती सिंह ने अपनी शादी को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों को किया खारिज
आरती सिंह ने अपनी शादी को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों को किया खारिज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@artisingh5)

आरती सिंह ने अपनी शादी को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों को किया खारिज

Jul 03, 2024
02:58 pm

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री आरती सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। इस साल 25 अप्रैल को उन्होंने मुंबई में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए थे। हाल ही में एक मीडिया प्लेटफॉर्म ने अटकलें लगाई थीं कि आरती की शादी परेशानी में है। अब इस दावे को उन्होंने पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए मीडिया प्लेटफॉर्म से जिम्मेदारीपूर्वक काम करने की अपील की है।

नोट

अपने तथ्य सही रखें- आरती

आरती ने लिखा, 'क्या मैं सब्र के बारे में कुछ नहीं लिख सकती और सामान्य जिंदगी में धैर्य के बारे में बात भी नहीं कर सकती क्योंकि आपके अनुसार मेरी शादी परेशानी में है। मैं अपने गुरुजी का अनुसरण करती हूं और उनकी बातें पोस्ट करती रहती हूं। मेरे इस पोस्ट को इतने सारे लोग फॉलो कर रहे हैं कि पता नहीं किसे इसे सुनने की जरूरत हो।' आरती ने आगे कहा, 'अपने तथ्य सही रखें।'

आरती

बिजनेसमैन हैं दीपक

आरती छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आया टीवी शो 'मायका' के जरिए की थी। वह अब तक 'थोड़ा है बस थोड़े की जरुरत है', 'उतरन' और 'देवों के देव...महादेव' जैसे धारावाहिकों में काम किया है। आरती 'बिग बॉस 13' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। दीपक एक बिजनेसमैन हैं। वह एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक और संस्थापक हैं। वे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।