
आरती सिंह की शादी की तस्वीरें आईं सामने, लाल जोड़े में खूबसूरत दिखीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री आरती सिंह और बिजनेसमैन दीपक चौहान हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं।
दोनों ने बीते दिन यानी 25 अप्रैल को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
आरती की शादी की तस्वीरों का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
दरअसल, आरती ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। लाल जोड़े में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
आरती
दीपक की हुईं आरती
आरती ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दुल्हन। दीपक की आरती।'
फिलहाल आरती ने दीपक संग अपनी तस्वीरें साझा नहीं की हैं।
दीपक और आरती की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
दीपक नवी मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 16,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 38 साल के दीपक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक और संस्थापक हैं। वे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
happiest married life to the both of them, #ArtiSingh looks so stunning 💗#ArtiSingh #BB13 pic.twitter.com/DNEIFDlKXQ
— neha-i-am (@Neha16663292) April 26, 2024