
आरती सिंह के होने वाले दूल्हे दीपक चौहान कौन हैं?
क्या है खबर?
अभिनेत्री गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं।
आज (25 अप्रैल) वह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेंगी। आरती और दीपक की हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इस वक्त दीपक सोशल मीडिया पर दीपक चर्चा का विषय बने हैं। आइए आपको बताते हैं कि दीपक आखिरकार कौन हैं।
परिचय
बिजनेसमैन हैं दीपक
दीपक नवी मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 16,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
38 साल के दीपक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक और संस्थापक हैं। वे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं
दीपक से आरती की पहली मुलाकात उनकी एक आंटी के जरिए हुई थी। वे मैचमेकर के रूप में काम करती थीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरती और दीपक मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी रचाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Arti Singh dances with her fiancee at her Haldi Ceremony#artisingh #haldiceremony #Wedding #cinemaaibaap #tvactress @artisingh5 pic.twitter.com/xvLxbdwbYv
— cinemaaibaap (@cinemaaibaap) April 23, 2024