
अर्जुन कपूर ने बनवाया नया टैटू, मां को समर्पित करते हुए साझा की तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी पीठ पर नया टैटू बनवाया है। खास बात यह है कि उन्होंने अपना यह टैटू अपनी दिवंगत मां मोना शौरी को समर्पित किया है।
अर्जुन ने अपनी पीठ पर 'रब राखा' लिखवाया है। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पीठ पर टैटू बनवाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।
तस्वीरें
अर्जुन ने लिखी ये बात
अर्जुन ने लिखा, 'रब राखा- भगवान आपके साथ रहें। मेरी मां हमेशा यही कहती थीं- अच्छे और बुरे समय में। आज भी ऐसा लगता है कि वह यहीं मेरे साथ हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं और मुझ पर नजर रख रही हैं।'
उन्होंने लिखा, 'मैंने यह टैटू 'सिंघम अगेन' की रिलीज पर बनवाया था और अब जब मैं इस नए अध्याय की दहलीज पर खड़ा हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा साथ दे रही है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#ArjunKapoor gets a new tattoo of "Rab Raakha," and shares the reason behind getting it!#tattoo #bollywood #faith pic.twitter.com/nBzuDfS1fd
— Pune Times (@PuneTimesOnline) November 21, 2024