अर्जुन कपूर और मुदस्सर अजीज की फिल्म का नाम होगा 'मेरी पत्नी का रीमेक'
क्या है खबर?
हाल के दिनों में अभिनेता अर्जुन कपूर मुदस्सर अजीज की फिल्म को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर करेंगे, जबकि वाशु भगनानी और जैकी भगनानी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
अब फिल्म के शीर्षक को लेकर रोचक जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो इस फिल्म का शीर्षक 'मेरी पत्नी का रीमेक' रखा गया है।
यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें अर्जुन दर्शकों को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे।
रिपोर्ट
कई विकल्पों पर विचार करने के बाद तय हुआ शीर्षक
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन अभिनीत मुदस्सर की अगली फिल्म का नाम 'मेरी पत्नी का रीमेक' तय किया गया है।
एक सूत्र ने बताया, "कई विकल्पों पर विचार करने के बाद मुदस्सर को एक ऐसा शीर्षक मिला है, जो उनकी फिल्म को बाकियों से अलग बनाता है। उन्होंने अपनी फिल्म को 'मेरी पत्नी का रीमेक' संबोधित करने का निर्णय लिया है। यह सुनिश्चित है कि यह शीर्षक दर्शकों का उत्साह बढ़ा देगा।"
प्री-प्रोडक्शन
शुरू हो चुका है प्री-प्रोडक्शन का काम
सूत्र ने बताया कि मुदस्सर जिस प्रकार की कॉमेडी को पर्दे पर उकेरना चाहते हैं, उसका शीर्षक भी उसके साथ मेल खाता है।
खबरों की मानें तो लंबे समय बाद कॉमेडी करने के लिए अभिनेता अर्जुन भी उतावले हैं। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम जोरो पर चल रहा है।
इंडस्ट्री के कुछ और बड़े कलाकारों को फिल्म में शामिल किया जाएगा, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।
जानकारी
फिल्म के लिए चल रही दो अभिनेत्रियों की तलाश
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में दो फीमेल लीड कलाकारों को कास्ट किया जा सकता है। कुछ बड़ी अभिनेत्रियों के साथ इसको लेकर बातचीत चल रही है। दो सप्ताह में फिल्म की कास्टिंग पूरी हो जाएगी। जून या जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
अभिनय
हालिया फिल्मों में नहीं चल पाया अर्जुन का जादू
अर्जुन को '2 स्टेट्स' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी के लिए सराहा गया है।
अर्जुन ने भले ही फिल्म 'इशकजादे' से बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत की हो, लेकिन कुछेक हिट फिल्में देने के बाद उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं।
'पानीपत', 'सरदार का ग्रैंडसन', 'संदीप और पिंकी फरार' और 'भूत पुलिस' जैसी अर्जुन की पिछली फिल्मों को दर्शकों की खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस लिहाज से उनकी आने वाली फिल्में महत्वपूर्ण हो जाती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मुदस्सर फिल्म 'दूल्हा मिल गया' के स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर रहे हैं। 'हैप्पी भाग जाएगी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' और पति पत्नी और वो जैसी फिल्में उन्होंने ही निर्देशित की हैं। जल्द ही वह फिल्म 'डबल XL' लेकर आने वाले हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं अर्जुन की आने वाली फिल्में
अर्जुन आने वाले दिनों में फिल्म 'कुत्ते' में एक खास भूमिका निभाते दिखेंगे। अगस्त में उनकी इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था।
फिल्म में अर्जुन के साथ कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू भी नजर आएंगी।
ऐसी चर्चा है कि सुपरहिट मलयालम फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' की हिंदी रीमेक में अर्जुन नजर आएंगे। हाल में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'लेडी किलर' का भी ऐलान किया था।