
अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, गुस्साए प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
क्या है खबर?
गायक अरिजीत सिंह यूं तो अक्सर अपने गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल ही में वह अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में आए, जहां उन्हें सुनने पहुंचे कई प्रशंसक घायल हो गए। इस कॉन्सर्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, कॉन्सर्ट में आने-जाने के दौरान प्रशंसकों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के आयोजकों को खूब बुरा-भला कहा।
दावा
अरिजीत को सुनने के लिए कीचड़ से होकर गुजरे प्रशंसक
अरिजीत का यह कॉन्सर्ट गुजरात के अहमदाबाद में हुआ और इसी दौरान घटी घटना में उनके कई प्रशंसक चोटिल हो गए। एक को तो इतनी चोट लग गई कि उसे सर्जरी करानी पड़ गई।
दरअसल, कॉन्सर्ट में जाने के लिए सुनने वाले लोगों को कीचड़ और गंदी सड़कों से होकर गुजरना पड़ा, क्योंकि कोई दूसरा रास्ता नहीं था। प्रशंसकों का कहना है कि अरिजीत का यह संगीत कार्यक्रम ऐसी जगह पर हुआ, जहां आसपास निर्माण कार्य चल रहा है।
नाराजगी
घायल हुए एक प्रशंसक की सर्जरी की नौबत आई
ट्विटर एक यूजर ने लिखा, 'अरिजीत देखो आपके कॉन्सर्ट की बेकार व्यवस्था ने हमें कितना नुकसान पहुंचाया है? इस वजह से अभी मेरे एक दोस्त की सर्जरी चल रही है। क्रू से हमें किसी तरह का समर्थन नहीं मिला।'
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'टिकट पर मोटी रकम खर्च करने के बावजूद कुप्रबंधन का सामना करना पड़ा। रास्ते में गड्ढे और कीचड़ थी। पूरी सड़क पानी से भरी थी। दिशाओं के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी।'
हादसा
बड़ी दुर्घटना होने से बच गई
प्रशंसक लगातार कॉन्सर्ट की खराब व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'मैं कल रात इस इवेंट में था। मैनेजमेंट के नाम पर यह जीरो था। संगीत कार्यक्रम में 8,000 से ज्यादा लोग थे और केवल एक प्रवेश और निकास द्वार था। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।'
एक ने लिखा, 'अरिजीत आप ऐसी जगह पर कॉन्सर्ट करने के लिए तैयार कैसे हुए?' हालांकि, अभी इस पर अरिजीत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Fans of Arijit Singh from Ahmedabad were highly disappointed with organizers of the concert. In spite of spending big amount on ticket, people had to face chaos and mismanagement. @arijitsingh #ahmedabad #amdavad pic.twitter.com/RDbXi94Nxj
— Sagar Patel (@patelsagar24) December 26, 2022
चर्चा
बीते दिनों अपने टिकट की कीमत को लेकर सुर्खियों थे अरिजीत
बीते दिनों अरिजीत तब चर्चा में आए थे, जब पुणे में उनके कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत सामने आई थी। उन्हें सुनने के लिए श्रोताओं को 16 लाख रुपये अदा करने थे, जिससे कुछ के तोते उड़ गए थे।
एक ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'भाई घर पर आकर सुना रहे हो क्या?' एक ने लिखा, 'इतने में तो मैं एक अच्छी गाड़ी खरीद लूंगा।'
बता दें कि अरिजीत को लाइव सुनने के लिए प्रशंसक बेताब रहते हैं।
लोकप्रियता
बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों में से एक हैं अरिजीत
अरिजीत ने बतौर गायक बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म 'मर्डर 2' से की थी। इसमें उन्होंने 'फिर मोहब्बत' गाना गाया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म 'आशिकी 2' से मिली, जिससे उनका गाना 'मेरी आशिकी तुम ही हो' अब भी जवां दिलो की पहली पसंद है।
अरिजीत के गाए हिट गीतों में 'चन्ना मेरेया', 'आज से तेरी', 'तेरा यार हूं मैं' भी शामिल हैं। उनका गाना 'मैं रंग शर्बतों का..' का भी बड़ा हिट हुआ।
जानकारी
शान के कॉन्सर्ट में भी मची थी भगदड़
अरिजीत से पहले सिंगर शान के कॉन्सर्ट में भी भगदड़ मची थी और कई प्रशंसक घायल हो गए थे। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में यह समारोह हुआ था, जहां भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।