
पश्चिम बंगाल में गायक शान के कार्यक्रम में भगदड़, चार लोग घायल
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में बॉलीवुड गायक शान के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
खबरों की मानें तो यह घटना गुरुवार की रात उत्तरपाड़ा के सरकारी स्कूल में हुई, जहां शान को सुनने के लिए लोग उमड़ पड़े।
यह एक कॉलेज फेस्ट था, जिसमें भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। चार घायलों में से दो लोगों को उत्तरपाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट
कॉलेज फेस्ट के आखिरी दिन विभिन्न कॉलेजों से जमा हो गए थे छात्र
PTI को एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब गायक शान आए तो हमें गेट खोलना पड़ा और इसी दरमियान लोगों ने भगदड़ जैसी स्थिति पैदा कर दी।"
इस घटना को लेकर पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
कॉलेज फेस्ट का आखिरी दिन चल रहा था और इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न कॉलेजों के छात्र भारी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। शान के कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय लोग भी जमा हो गए थे।