कपिल के शो से बाहर नहीं हुईं सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह ने बताया ट्विस्ट
पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि सुमोना चक्रवर्ती इस बार 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में नहीं दिखेंगी। दरअसल, शो के प्रोमो से लेकर सेट से सामने आई किसी भी तस्वीर में सुमोना की झलक देखने को नहीं मिली थी। कहा जा रहा था कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, अब अर्चना पूरन सिंह ने शो में सुमोना की मौजूदगी पर अपनी मुहर लगा दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
शो में एक अलग अवतार में दिखेंगी सुमोना
अर्चना ने आज तक से कहा, "सुमोना चक्रवर्ती इस सीजन में भूरी का किरदार निभाते हुए नजर नहीं आएंगी। इस बार उनका किरदार बदल दिया गया है। अगर आप समझ रहे हैं कि सुमोना अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं तो आप बहुत जल्द चौंक जाएंगे। शो में उनकी एंट्री होगी, लेकिन एक बिल्कुल अलग अवतार में।" अर्चना ने आगे बताया कि इस सीजन में हमें 'द कपिल शर्मा शो' का परिवार काफी बड़ा होता दिखाई देने वाला है।
कपिल के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं सुमोना
सुमोना, कपिल के साथ काफी सालों से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने कपिल के साथ उनके शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी काम किया था। इससे पहले दोनों ने 2011 में टीवी शो 'कहानी कॉमेडी सर्कस की' में साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब भाती है। सुमोना को कपिल अपना लकी चार्म मानते हैं। खुद सुमोना ने यह खुलासा किया था। अब एक बार फिर दोनों मिलकर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।
21 अगस्त को आएगा शो का पहला एपिसोड
'द कपिल शर्मा शो' एक दमदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शो का पहला एपिसोड 21 अगस्त को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। कपिल का शो सोनी टीवी पर 'इंडियन आइडल 12' की जगह शुरू होगा। अर्चना पूरन सिंह ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि इस बार शो का कॉन्टेंट एकदम नया होगा और दर्शकों के लिए कुछ नए सरप्राइज भी होंगे।
पिछले महीने कपिल ने जारी किया था शो का टीजर
पिछले महीने कपिल ने शो का टीजर जारी कर यह जानकारी दी थी कि नया सीजन जल्द आ रहा है। टीजर में कपिल कहते दिखे, "हम सभी की शो में सीट कन्फर्म हो चुकी है क्योंकि हम सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है। अब आप लोग भी कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लीजिए और हमारे शो में अपनी सीट पक्की करिए।" उन्होंने कहा, "हंसी सबसे अच्छी दवा है, केवल तभी जब आपने अपना वैक्सीनेशन करवाया हो।"