'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन की शूटिंग शुरू, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। लंबे समय से दर्शक इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं और अब आखिरकार कपिल अपनी टीम के साथ दर्शकों को मनोरंजन की जबरदस्त डोज देने आ रहे हैं।
शो में कुछ बदलाव किए गए हैं और इसमें कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है। अब शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
जानकारी
अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया वीडियो
कलाकारों ने कपिल शर्मा शो के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने अपने वीडियो में बताया है कि इस बार शो का कॉन्टेंट एकदम नया होगा और दर्शकों के लिए कुछ नए सरप्राइज भी होंगे।
अर्चना ने शो के पहले एपिसोड की शूटिंग के लिए जाते वक्त यह वीडियो शूट किया है।
प्रोमो वीडियो
अर्चना ने इससे पहले दिखाई थी प्रोमो वीडियो की झलक
इससे पहले अर्चना ने 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें कपिल शर्मा शो की पूरी टीम बिल्कुल पुराने मजेदार अंदाज में नजर आ रही थी।
प्रोमो में कपिल को पहले की तरह अर्चना का मजाक उड़ाते देखा गया था। कुछ समय पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि अर्चना इस शो का हिस्सा नहीं होंगी।
हालांकि, अर्चना ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि ऐसी अफवाहें पिछले साल भी उड़ी थीं।
टीजर
पिछले महीने कपिल ने जारी किया था टीजर
पिछले महीने कपिल ने शो का टीजर जारी कर यह जानकारी दी थी कि नया सीजन जल्द आ रहा है।
टीजर में कपिल कहते दिखे, "हम सभी की शो में सीट कन्फर्म हो चुकी है क्योंकि हम सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है। अब आप लोग भी कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लीजिए और हमारे शो में अपनी सीट पक्की करिए।"
उन्होंने कहा, "हंसी सबसे अच्छी दवा है, केवल तभी जब आपने अपना वैक्सीनेशन करवाया हो।"
कारण
कपिल ने क्यों लिया था शो से ब्रेक?
बता दें कि इस साल की शुरुआत में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था। इसी के चलते कपिल ने कुछ समय का ब्रेक लिया था।
ट्विटर पर जब एक फैन ने कपिल से पूछा था कि शो बंद क्यों हो रहा है तो उन्होंने जवाब दिया था, 'मुझे फिलहाल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है।'