LOADING...
अरबाज खान ने दी खुशखबरी, 22 साल छोटी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी
अरबाज खान ने लगाई पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी पर मोहर

अरबाज खान ने दी खुशखबरी, 22 साल छोटी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी

Jun 11, 2025
12:56 pm

क्या है खबर?

अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान माता-पिता बनने को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। 57 साल की उम्र में अरबाज फिर पिता बनने जा रहे हैं। उनकी पत्नी शूरा का बेबी बंप अक्सर चर्चा का सबब बनता है। प्रेग्नेंसी की खबर पर पहली बार सलमान खान के भाई अरबाज खान ने फिर से पिता बनने के बारे में बात की है। पापा बनने के लिए अरबाज बेहद उत्साहित हैं। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।

उत्साह

फिर पिता बनने को लेकर उत्साहित हैं अरबाज

दिल्ली टाइम्स से अरबाज बोले, "मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं और खुश भी हूं। इस समय तो हर किसी को घबराहट होती है। मैं कई साल बाद पिता बन रहा हूं, इसलिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे ये पसंद आ रहा है। ये मुझे खुशी और जिम्मेदारी का एक नया अहसास दे रहा है। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" शूरा, अरबाज की दूसरी पत्नी हैं। जहां अरबाज 57 साल के हैं, वहीं शूरा की उम्र 35 साल है।

पहली शादी

अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से की थी पहली शादी

अरबाज ने 1998 में मॉडल और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। 2017 में उनका तलाक हो गया। मलाइका और अरबाज का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है। अरहान 22 साल का है। मलाइका-अरबाज की उम्र में 6 साल का अंतर था। मलाइका से अलग होने के बाद बाद अरबाज मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करने लगे थे। साल 2019 में उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था। हालांकि, उनके रास्ते भी अलग-अलग हो गए थे।

शादी

अरबाज-शूरा की पहली मुलाकात और शादी

अरबाज ने शूरा खान को पहली बार अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर देखा था। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकाताें का सिलसिला शुरू हुआ था। अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर, 2023 में शादी की थी। अरबाज ने शादी से पहले 2 साल तक गुपचुप तरीके से शूरा को डेट किया था। शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह अभिनय के साथ-साथ गाने में भी माहिर हैं।

वर्कफ्रंट

'दबंग 4' लेकर आ रहे अरबाज

काम के मोर्चे पर बात करें तो अरबाज पिछली बार फिल्म 'फर्रे' में दिखे थे। अब वह 'दबंग 4' लेकर आ रहे हैं। इस पर अरबाज बोले, "मैं बतौर निर्माता 'दबंग 4' पर काम कर रहा हूं और इसमें माखनचंद पांडे की भूमिका भी निभा सकता हूं। 'दबंग 3 और 'दबंग 4' के बीच का समय दूसरे और तीसरे भाग के बीच जितना लंबा नहीं होगा। हम इसे बनाने जा रहे हैं।" 'दबंग 3' साल 2019 में रिलीज हुई थी।