अलीजेह अग्निहोत्री की 'फर्रे' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
क्या है खबर?
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह फिल्म बीते साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के जरिए अलीजेह ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
सिनेमाघरों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद अब 'फर्रे' OTT पर दस्तक देने जा रही है।
फिल्म का प्रीमियर 5 अप्रैल से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा।
फर्रे
'फर्रे' का कारोबार जान लीजिए
'फर्रे' का निर्देशन सौमेंद्र पाढी ने किया है। लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ ने भी 'फर्रे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। इसमें रोनित बोस रॉय और साहिल मेहता भी अहम भूमिका में हैं।
'फर्रे' थाईलैंड की फिल्म 'बैड जीनियस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसकी कहानी परीक्षा में नकल के हाईटेक मेथड के ईर्द-गिर्द घूमती है।
ट्विटर पोस्ट
ZEE5 ने यूं दी जानकारी
The rat race for marks is about to get intense! Stay tuned ⏱️#Farrey premieres 5th April, only on #ZEE5#FarreyOnZEE5 pic.twitter.com/9w1rALzHpa
— ZEE5 (@ZEE5India) March 22, 2024