Page Loader
अरबाज खान से ब्रेकअप पर जॉर्जिया एंड्रियानी बोलीं- अपने साथी से बिछड़ना आसान नहीं
जॉर्जिया एंड्रियानी ने की अरबाज खान से ब्रेकअप पर बात

अरबाज खान से ब्रेकअप पर जॉर्जिया एंड्रियानी बोलीं- अपने साथी से बिछड़ना आसान नहीं

Feb 01, 2024
04:03 pm

क्या है खबर?

अरबाज खान ने मॉडल और अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी को कई सालों तक डेट किया। दोनों अक्सर साथ नजर आते थे और उनके इस रिश्ते से हर कोई वाकिफ था। यहां तक कि अरबाज और जॉर्जिया शादी तक करने वाले थे, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया। लोग हैरान तब रह गए, जब जॉर्जिया से अलग होने के कुछ समय बाद अरबाज ने शूरा खान का हाथ थाम लिया। हाल ही में जॉर्जिया ने उनके साथ अपने ब्रेकअप पर बात की।

दर्द

"एक खालीपन हमेशा रह जाता है"

टाइम्स नाउ से हालिया बातचीत में जॉर्जिया ने कहा, "अरबाज एक अच्छे इंसान हैं। हम अलग हुए और बिछड़ने के बाद एक खालीपन जो है, वो हमेशा रहता है। अपने साथी को छोड़ देना इतना आसान नहीं होता। ऐसा नहीं होता कि चलो छोड़ दिया या जाने दो, क्योंकि आप रिश्ते में उसके साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए होते हैं।" उन्होंने कहा, "वो बात अलग है कि आपको उस रिश्ते से किसी भी सूरत में बाहर निकलना पड़ता है।"

बधाई

अरबाज को भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं

जॉर्जिया ने आगे कहा, "मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अरबाज को जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हूं और हमेशा उनकी सलामती की दुआ ही करूंगी।" पिछले दिनों खबर आ रही थी कि जॉर्जिया बॉलीवुड के किसी अभिनेता को डेट कर रही हैं। इस पर वह बोलीं, "यह कोरी अफवाह है। भले ही ये अफवाहें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई हों, लेकिन इनमें दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है।"

दो टूक

बॉलीवुड में किसी की सलाह नहीं लेतीं जॉर्जिया

जॉर्जिया से पूछा गया कि क्या उन्हें बॉलीवुड के किसी अभिनेता से करियर को लेकर कोई सलाह मिली तो वह बोलीं, "मैं सामान्य तौर पर सितारों से कोई सुझाव नहीं लेती। इसकी वजह कि उनका सफर अलग है और मेरी अपनी यात्रा है।" बता दें कि जाॅर्जिया ने 2017 में फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। टीवी सीरीज 'कैरोलीन कामाक्षी' में भी काम कर चुकी हैं।

शादी

अरबाज ने पिछले साल दिसंबर में की थी शूरा से शादी

अरबाज ने पिछले साल 24 दिसंबर को शूरा से शादी की थी। शूरा पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में दिख चुकी हैं। खबरों की मानें तो अरबाज और शूरा की मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई, थी। 1998 में अरबाज ने मॉडल और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ घर बसाया था, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया। मलाइका और अरबाज का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है।