Page Loader
शूरा खान से पहली मुलाकात से शादी तक, अरबाज खान ने खोले कई राज
अरबाज खान ने खुलकर की शूरा खान पर बात

शूरा खान से पहली मुलाकात से शादी तक, अरबाज खान ने खोले कई राज

Feb 09, 2024
12:06 pm

क्या है खबर?

अभिनेता और निर्माता अरबाज खान पिछले कुछ समय से अपने कामकाज से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। जब से उन्होंने शूरा खान से शादी की है, वह लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में अरबाज ने शूरा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। इसी के साथ उनके और अपनी उम्र के बीच के फासले पर भी चुप्पी ताेड़ी। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले अरबाज।

खुलासा

शादी से पहले 2 साल तक किया डेट

इंडियन एक्सप्रेस से अरबाज ने कहा, "मैंने शूरा को पहली बार अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर देखा था, जब वह फिल्म की मुख्य स्टार रवीना टंडन के साथ काम कर रही थीं। यह एक बड़ी पेशेवर मुलाकात थी। फिल्म का काम पूरा होने के बाद हम दो-तीन बार मिले।" अरबाज ने बताया कि शादी से पहले वह 2 साल से गुपचुप तरीके से शूरा को डेट कर रहे थे और किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई।

रिश्ता

परिवारवालों को भी नहीं लगी भनक

अरबाज ने आगे बताया, "अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाना और इसे निजी रखने का फैसला हम दानों का ही था, क्योंकि उस बीच हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानना और समझना चाहते थे।" अरबाज ने बताया कि लोगों की तरह उनके घरवाले तक भी शूरा संग उनके रिश्ते से अनजान थे। उन्होंने कहा, "शुरुआत में उन्हें कुछ नहीं पता था। उन्हें बस यह पता था कि मैं किसी से मिल रहा हूं।"

स्पष्टीकरण

ऐसे फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जाते- अरबाज

अरबाज बोले, "मेरे घरवालों को जब पता चला कि मैं इतना बड़ा कदम उठा रहा हूं तो वे बहुत खुश हुए, क्योंकि वे ये बात जानते थे कि यह 2 परिपक्व लोगों की सूझ-बूझ से लिया गया फैसला है।" उम्र के फासले पर अरबाज बोले, "शूरा मुझसे बहुत छोटी हैं, लेकिन वह 16 साल की नहीं हैं। मेरे साथ-साथ वो भी जानती थीं कि उन्हें अपनी जिंदगी में क्या करना है। इस तरह के फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जाते।"

बचाव

उम्र का फासला ज्यादा होता है तो सफलता की गुंजाइश ज्यादा होती है

अरबाज कहते हैं, "एक ही उम्र के लोग साथ हो सकते हैं और शायद 1 साल में अलग हो जाएं। क्या रिश्ता सिर्फ उम्र से चलता है? अूममन जिन लोगों के बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर होता है, उनके रिश्ते ज्यादा सफल होते हैं।" बता दें कि अरबाज जहां 56 के हैं, वहीं शूरा 31 साल की हैं। दोनों की उम्र में 25 साल का फासला है। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जाता है।

जानकारी

 1998 में अरबाज ने मलाइका से की थी शादी

अरबाज ने 1998 में मॉडल और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। 2017 में दोनों का तलाक हो गया। मलाइका और अरबाज का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है। मलाइका और अरबाज की उम्र में 6 साल का अंतर था।