गायक अनुव जैन ने अपनी मंगेतर से रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक और गीतकार अनुव जैन शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी मंगेतर और प्रेमिका से शादी रचाई है।
हालांकि, गायक ने अपनी पत्नी के नाम का खुलासा नहीं किया है। लिहाजा वह अपने शादीशुदा जिंदगी को निजी रखना चाहते हैं।
अनुव ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।
तस्वीरें
आयुष्मान खुराना ने दी शादी की बधाई
अनुव ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है।'
दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। उनकी मुस्कुराहट और अंदाज देख कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पाएगा।
अभिनेता आयुष्मान खुराना समेत कई मशहूर हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े को शादी की बधाई दी है।
बता दें कि अनुव को 'बारिशें', 'गुल' और 'अलग आसमान' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Imagine getting posted on "jo tum mere ho" by Anuv Jain 🥰❤️ pic.twitter.com/epI7q77WKL
— 𝓁𝓎𝓁𝓁𝒶🌙 (@notyourlylla) February 18, 2025