
अनुराग कश्यप ने खाई ये कसम, बोले- मेरा करियर सितारों के भरोसे नहीं चल रहा
क्या है खबर?
निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। पिछले कुछ समय से वह फिल्म 'निशांची' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिससे आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। उधर इसका धांसू ट्रेलर जनता का दिल जीत रहा है। अनुराग भी जोर-शोर से फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। हाल ही में निर्देशक ने अपनी इस फिल्म पर बात करते हुए ये साफ कर दिया कि वह कभी किसी बडे स्टार को लेकर फिल्म नहीं बनाएंगे।
परिणाम
"मुझे मेरे हक से ज्यादा मिला है"
'निशांची' के ट्रेलर को दर्शकों से बड़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। प्रशंसक उम्मीद जता रहे हैं कि इस फिल्म से अनुराग को बॉलीवुड में उनका हक मिलेगा। हालांकि, अनुराग अपने प्रशंसकों के इन विचारों से सहमत नहीं। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे मेरे हक से ज्यादा मिला है। दरअसल, प्रशंसकों को लगता है कि बॉक्स ऑफिस ही मेरा हक है। अगर मेरे लिए बॉक्स ऑफिस ही पैमाना होता तो मेरा करियर इतना लंबा नहीं होता।"
दो टूक
20 सालों में किसी ने भी उतनी फिल्में नहीं बनाईं, जितनी मैंने बनाई- अनुराग
अनुराग बातचीत में आगे कहते हैं, "अगर मैंने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की परवाह की होती तो मैं आज यहां नहीं होता। मेरे साथ वालों में पिछले 20 सालों में किसी ने भी उतनी फिल्में नहीं बनाईं, जितनी मैंने बनाई हैं, इसलिए मुझे कोई शिकायत नहीं है।" अनुराग कहते हैं कि 20 साल के करियर में अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर काम करने की आजादी ही उनके सफल करियर का प्रमाण है।
निर्भरता
अनुराग बोले- मेरी फिल्म सितारों के भरोसे नहीं
निर्देशक बोले, "मैं अपनी फिल्में अपने तरीके से बना सकता हूं। बहुत से निर्देशकों के पास ये मौका नहीं होता, क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्में स्टार्स पर निर्भर होती हैं। उन्हें नहीं पता कि मेरे वाले बजट में फिल्में कैसे बनाई जाएं।" अनुराग के मुताबिक उनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की तरह 'निशांची' में भी खूब एक्शन है, लेकिन इसमें एक्शन देसी, देहाती और जमीनी है। मतलब कि ये बॉलीवुड में इन दिनों चल रहे मास एक्शन से कोसों दूर है।
तंज
हर सीन में तो हीरो की एंट्री होती है, ये मेरी समझ से बाहर
अनुराग कहते हैं कि वो ऐसी मास एक्शन फिल्में नहीं बना सकते। ये उनकी समझ से बाहर हैं। हर सीन में हीरो की एंट्री होती है। आधा टाइम तो हीरो की एंट्री ही शूट करते रहो। उनके मुताबिक, जबसे फैंटम कैमरा आया है जो इतनी तेज रफ्तार से शूट करता है कि आप स्लो मोशन में उड़ती धूल को भी कैद कर सकते हैं। हीरो के कुछ करने से पहले ही 50,000 शॉट होते हैं। अनुराग ऐसा कभी नहीं करेंगे।
फैसला
खाई सुपरस्टार्स के साथ कभी न काम करने की कसम
अनुराग का कहना है कि बड़े पैमाने पर फिल्मों से उनकी नफरत एक वजह है, जिसके चलते उन्होंने सुपरस्टार्स के साथ कभी काम न करने की कसम खा ली है। अनुराग ने साफ कर दिया है कि वो न तो कभी बड़े स्तर वाली एक्शन फिल्में बनाएंगे और ना ही अपनी फिल्मों में बड़े सितारों को लेंगे, क्योंकि इस चक्कर में उनकी आजादी छिन जाती है। वजह ये कि सितारों के साथ-साथ उनके प्रशंसकों का भी ध्यान रखना होता है।
जानकारी
कब रिलीज हो रही अनुराग की फिल्म 'निशांची'?
अनुराग की फिल्म 'निशांची' की बात करें तो इसके जरिए शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने अभिनय जगत में कदम रखा है। फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, पीयूष मिश्रा, और कुमुद मिश्रा भी हैं। 'निशांची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।