
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी बॉबी देओल की फिल्म 'बंदर', पहला पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेता बॉबी देओल मौजूदा वक्त में फिल्म 'बंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग कश्यप ने संभाली है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में बॉबी के साथ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। अब 'बंदर' को लेकर खबर सामने आ रही है कि टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) 2025 में इस फिल्म का प्रीमियर होने वाला है।
बंदर
बॉबी ने साझा किया पोस्टर
बॉबी ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'वह कहानी जो बताई नहीं जानी चाहिए थी, लेकिन 50वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 के लिए इसका चयन हुआ है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित हमारी फिल्म का प्रीमियर TIFF 2025 में होगा।' बता दें कि 'बंदर' से बॉबी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटे कमरे में कई लोग सो रहे हैं। इन सबके बीच बॉबी चिंता में बैठे हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Bobby Deol doing something extra ordinary in his upcoming film directed by @anuragkashyap72 titled #Bandar - Monkey in the cage
— Tara Singh (@iamsunny13Baap) July 22, 2025
Get ready to be surprised by @thedeol's performance. pic.twitter.com/NMOQjQdxYx