अनुराग कश्यप ने क्राइम फिल्मों से किया किनारा, कहा- कुछ लोगों ने ठप्पा लगा दिया है
अनुराग कश्यप ने अपने करियर में 'गैंग्स ऑफ वॉसेपुर' से लेकर 'ब्लैक फ्राइडे' तक कई बेहतरीन गैंगस्टर ड्रामा फिल्में बनाई हैं। उनकी फिल्मों की न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में प्रशंसा हुई है। हालांकि, अनुराग क्राइम ड्रामा फिल्में बनाकर उब चुके हैं। अब वह हर किस्म की फिल्में बनाना चाहते हैं, चाहे फिर इसके लिए उन्हें लोगों की आलोचनाएं ही क्यों न सहनी पड़ें। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले अनुराग।
"मैं अपने हिसाब से ही फिल्में बनाऊंगा"
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अनुराग ने कहा, "मैं वो फिल्में बनाना जारी रखूंगा, जिनमें मेरा विश्वास है। भले ही एक ऐसा वर्ग है, जो मेरी सराहना तभी करेगा, जब मैं हिंसक या गैंगस्टर फिल्में बनाऊंगा, क्योंकि वे यही देखना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "पिछली बार मैं फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' लेकर आया तो कुछ लोगों ने बड़ी आपत्ति जताई, क्योंकि यह गैंगस्टर फिल्म नहीं थी। वे बोलने लगे कि मुझे हो क्या गया है?"
"कैनेडी से लोगों ने कराई मेरी वापसी"
अनुराग बोले, "हैरानी है, जैसे ही मेरी फिल्म 'कैनेडी' का टीजर सोशल मीडिया पर आया तो लोगों का नजरिया ही बदल गया। उन्होंने इसे फिर मेरा 'कमबैक' बता दिया। वे 'कैनेडी' देखते हैं और कहते हैं कि अनुराग की वापसी अब हुई है। अरे भई मेरी वापसी कैसे हो गई?" उन्होंने कहा, "2 महीने पहले तो मैंने फिल्म बनाई थी। मैं कहा कहीं गया था? वो तो आप हैं, जिसने मुझे क्राइम फिल्मों के खांचे में फिट कर दिया है।"
अनुराग ने सनी से कर दी खुद की तुलना
अनुराग ने कहा, "अपराध से परे भी बताने के लिए काफी कुछ है। कुछ लोगों के लिए मेरी वापसी तब तक नहीं होती, जब तक कि मेरी फिल्म में खून-खराबा या गाली-गलौज न हो। मेरे बारे में उनका विचार उतना ही सीमित है, जितना सनी लियोनी को लेकर है।" उन्होंने कहा, "मैं कोई कैटरर नहीं हूं कि आप मुझसे जो उम्मीद करें, मैं वो आपके लिए परोस दूं। मैं एक ही तरह के फॉर्मूले में काम नहीं करना चाहता।"
अनुराग ने अपनी फिल्मों से हासिल किया अलग मुकाम
अनुराग ने 'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'देव डी', 'गुलाल' और 'रमन राघव 2.0' जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाईं। उन्हें असल पहचान गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी। कहते हैं अनुराग एक ऐसे निर्देशक हैं, जो ऐसे विषयों पर फिल्म बना देते हैं, जिन्हें सोचने भर से दूसरे दूर भागते हैं। यही वजह है कि उनका एक अलग दर्शक वर्ग है। अनुराग जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' और थलापति विजय अभिनीत 'लियो' में अभिनय करते दिखेंगे।