आलिया कश्यप की शादी का वीडियो वायरल, बेटी को गले लगाकर रो पड़े अनुराग कश्यप
क्या है खबर?
बीते साल दिसंबर में अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी की थी। उनकी यह शादी खूब चर्चा में रही थी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।
अब हाल ही में आलिया ने अपनी शादी की हर रस्म से जुड़ा एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, जिसमें उनके पिता उन्हें गले लगाकर रोते दिख रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वीडियो
बेटी की शादी में आंसू रोक नहीं पाए अनुराग
लगभग 20 मिनट का यह वीडियो आलिया की हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी, शादी और शादी के रिसेप्शन का है। वीडियो में अनुराग कई मौकों पर अपनी बेटी को गले लगाते हुए भावुक होते दिख रहे हैं।
अपनी पूर्व पत्नी आरती बजाज के कंधों पर सिर रखकर भी उनकी आंखें नम हो गईं।
आलिया के रिसेप्शन में मनोज बाजपेयी से लेकर बॉबी देओल, नागा चैतन्य और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई सितारे शामिल हुए थे।
शादी
बीते 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थीं आलिया
बता दें कि 11 दिसंबर, 2024 को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स के बॉम्बे क्लब में आलिया ने अपने मंगेतर शेन ग्रेगोइरे के साथ सात फेरे लिए थे।
सुहाना खान, खुशी कपूर और अलाया एफ जैसी आलिया की कई खास सहेलियां उनके इस खास दिन में शामिल हुई थीं।
आलिया के पति शेन एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। वह 'रॉकेट पावर्ड साउंड' नाम की एक कंपनी चलाते हैं।