Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'मेट्रो... इन दिनों' ने 10वें दिन लगाई लंबी छलांग, कमाई 40 करोड़ रुपये की ओर 
'मेट्रो... इन दिनों' ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

बॉक्स ऑफिस: 'मेट्रो... इन दिनों' ने 10वें दिन लगाई लंबी छलांग, कमाई 40 करोड़ रुपये की ओर 

Jul 14, 2025
11:15 am

क्या है खबर?

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए है। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की, जिसका असर इसकी कमाई पर दिख रहा है। भले ही कामकाजी दिनों में इसका बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला, लेकिन वीकेंड पर इसने अच्छी-खासी कमाई कर ली है। आइए जानें 'मेट्रो... इन दिनों' ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

कारोबार

'मेट्रो... इन दिनों' ने अब तक कमाए 38.55 करोड़ रुपये 

बॉक्स आफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'मेट्रो... इन दिनों' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 4.75 करोड़ रुपये जुटाए। इसी के साथ भारत में अब तक इस फिल्म ने 38.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है। इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है।

मेट्रो... इन दिनों

OTT पर कहां देख पाएंगे फिल्म?

अनुराग बसु न सिर्फ इस फिल्म के निर्देशक, बल्कि इसके लेखक भी हैं। उन्होंने भूषण कुमार के साथ मिलकर फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाला है। 'मेट्रो इन दिनों' अलग-अलग शहरों में रहने वाले अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के प्यार की परतें खोलती है। इसकी कहानी मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे 4 शहरों में सफर करती है। बता दें कि सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'मेट्रो... इन दिनों' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा।