रुशद राणा ने केतकी वालावलकर संग लिए सात फेरे, रूपाली गांगूली ने साझा कीं तस्वीरें
क्या है खबर?
मशहूर अभिनेता रुशद राण अपनी गर्लफ्रेंड और टीवी शो 'अनुपमा' की क्रिएटिव डायरेक्ट केतरी वालावलकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह जोड़ी मराठी लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही है।
अब अभिनेत्री और 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगूली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए रूपाली ने कैप्शन में लिखा, 'हो गई शादी।'
अनुपमा
रुशद राणा ने निभाया काव्या के पहले पति का किरदार
रुशद और केतरी की शादी में 'अनुपमा' के स्टार्स रुपाली, गौरव खन्ना, अल्पना बुच, मदालसा शर्मा और सुधांशु भी शामिल हुए।
रुशद ने 'अनुपमा' के शुरुआती एपिसोड में काव्या के पहले पति अनिरुद्ध का किरदार निभाया था। हालांकि, काव्या और वनराज की शादी के बाद उन्हें शो में बस एक बार देखा गया।
रुशद और केतकी की लवस्टोरी एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी। दोनों ने एक-दूजे को तब डेट करना शुरू किया तब रुशद शो छोड़ चुके थे।