रूपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच के चलते फिल्मों में नहीं बनाया करियर
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली की लोकप्रियता दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती है। उन्हें सीरियल 'अनुपमा' से काफी ख्याति मिली। काफी समय से यह शो टीआरपी की सूची में टॉप पर बना हुआ है।
अब रूपाली ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रूपाली ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर फिर से बहस तेज कर दी है।
उन्होंने कहा कि इसके चलते उन्होंने फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया।
रिपोर्ट
कास्टिंग काउच को डील नहीं कर सकती थीं रूपाली
रूपाली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में इस संबंध में खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच ही एकमात्र कारण था, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों में करियर नहीं बनाने का फैसला किया।
वह एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, इसलिए उनके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा होगा।
रूपाली का कहना है कि उस समय कास्टिंग काउच का चलन था और वह इसे डील नहीं कर सकती थीं।
बयान
पिता से वादा किया था कि मैं गरिमा कभी नहीं खोऊंगी- रूपाली
रूपाली ने कहा, "उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत प्रचलित था। मैं फिल्मी बैकग्राउंड से थी, लेकिन मैंने अपने पिता से वादा किया था कि मैं अपनी गरिमा कभी नहीं खोऊंगी और इस तरह उन्होंने मुझे एक अभिनेत्री बनने की अनुमति दी।"
रूपाली ने खासकर 90 के दशक में होने वाली कास्टिंग काउच की घटनाओं का जिक्र किया। उनका कहना है कि वह उस समय इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों को हैंडल नहीं कर सकीं।
वाकया
जब अभिनेत्री को करना पड़ा था वेटर का काम
रूपाली ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया है, जब उन्हें वेटर की नौकरी करनी पड़ी थी।
उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और दादर कैटरिंग से होटल मैनेजमेंट करने लगी। लेकिन मैं उसके साथ रोल्स भी प्ले करती थी। मुझे अपने परिवार को सपोर्ट भी करना था। इसलिए मुझे काम करना पड़ा, क्योंकि पापा की तबीयत ठीक नहीं थी। मैंने अपने केटरिंग कॉलेज के जरिए वेटर का भी काम किया।"
लोकप्रियता
टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री हैं रूपाली
बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, रूपाली ने 1.5 लाख रुपये प्रति दिन की फीस से शुरुआत की थी। अब वह 'अनुपमा' के लिए प्रति दिन 3 लाख रुपये की मोटी रकम ले रही हैं।
इसी के साथ रूपाली टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं।
रुपाली ने 2000 में शो 'सुकन्या' से टीवी की दुनिया में अपना आगाज किया था। वह 'बिग बॉस' के पहले सीजन में बतौर प्रतिभागी नजर आ चुकी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इन अभिनेत्रियों से स्वीकारी कास्टिंग काउच की बात
अभिनेत्री प्राची देसाई को कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि उनपर समझौता करने का दवाब बनाया गया था।
अंकिता लोखंडे ने बताया था कि उन्हें इंडस्ट्री में दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। जब वह केवल 19 या 20 साल की थीं, तब उन्हें पहली बार कास्टिंग काउच से मुखातिब होना पड़ा था।
सुरवीन चावला, ईशा कोप्पिकर, चित्रांगदा सिंह और रश्मि देसाई को भी इसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ी।