
अनुपम खेर ने अवनीश बड़जात्या को पहली फिल्म 'दोनों' के लिए दीं शुभकामनाएं, लिखा लंबा-चौड़ा नोट
क्या है खबर?
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की पहली फिल्म 'दोनों' 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इसमें उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा के साथ बनी है। यह उनकी भी पहली फिल्म है।
'दोनों' के जरिए सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है।
अब अनुपम खेर ने अवनीश को उनकी पहली फिल्म 'दोनों' के लिए शुभकामनाएं दी हैं, जो बीते दिन फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे।
नोट
अनुपम ने साझा की तस्वीरें
अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 3 तस्वीरें और एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अवनीश के अलावा राजवीर, पालोमा और सनी के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'अवनीश मैं केवल तुम्हें सूरज और विनीता के बेटे के रूप में नहीं, बल्कि एक बेहद मेहनती, प्रतिभाशाली और आकर्षक व्यक्ति के रूप में जानता हूं। मुझे यकीन है कि तुमने अपनी पहली फिल्म 'दोनों' के निर्देशक के रूप में अपना काम शानदार ढंग से किया है।'
राजवीर
राजवीर देओल को भी दी बधाई
अनुपम ने राजवीर और पामोला को भी उनकी पहली फिल्म के लिए बधाई दी है।
उन्होंने लिखा, ' राजवीर, पालोमा समेत अन्य कलाकारों और क्रू के हर सदस्य को 'दोनों' की रिलीज के लिए शुभकामनाएं। फिल्म के प्रीमियर में शामिल होना और इतने सारे सहयोगियों और दोस्तों से मिलना बहुत अच्छा अनुभव था। सनी, पूनम और अशोक ठकेरिया (पूनम के पति) को मेरा प्यार और बधाई।'
अनुपम जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे, जो 24 नवंबर को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनुपम का पोस्ट
My dearest #AvnishBarjataya! I don’t know you only as #Sooraj and #Vineeta’s son. But also as an extremely hardworking, bright and charming individual. I am sure you have done your job brilliantly as the director of your first film #Dono. Now the film will have its own journey!… pic.twitter.com/AmMBTZ6CXG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 6, 2023