
'तन्वी द ग्रेट' ने कान्स 2025 में लूटी वाहवाही, अनुपम खेर ने किया रिलीज तारीख का ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेता अनुपम खेर काफी समय से फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का प्रीमियर बीते दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण में किया गया, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी। अनुपम ने वीडियो साझा कर बताया कि फिल्म को वहां मौजूद सभी लोगों से हरी झंडी मिली। अब 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा गया है।
तारीख
18 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अनुपम ने वीडियो साझा कर खुद इसकी पुष्टि की। 'ओम जय जगदीश' (2002) के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। वह फिल्म में अभिनय करते भी नजर आएंगे। इसमें शुभांगी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म से वह अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, बोमन ईरानी और करण टैकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
I am deeply touched and humbled by the emotional response of the audiences from all countries last night at the #WorldPremiere of #TanviTheGreat. They all said it has a universal theme and it Touched their heart. They loved everything specially the music of the film by the… pic.twitter.com/C5Y4fbqDGj
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 18, 2025