अनुपम खेर को अब नहीं भा रहीं कॉमेडी फिल्में, बोले- कुछ मजेदार ही नहीं मिल रहा
अनुपम खेर बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अभिनेता के कॉमेडी किरदार लोगों को काफी पसंद हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह पर्दे पर गंभीर भूमिकाओं में ही नजर आ रहे हैं। अब अभिनेता ने कॉमेडी फिल्मों से दूरी बनाने की वजह बताई और कहा कि उन्हें कॉमेडी किरदार उत्सुक नहीं करते। साथ ही उन्होंने राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्मों का हिस्सा बनने पर भी बात की है।
उत्साहित नहीं कर रही हैं कॉमेडी फिल्में
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से खेर ने कॉमेडी फिल्मों से अपनी दूरी के बारे में बात की। अभिनेता ने कहा, "मुझे कॉमेडी फिल्में करने में बहुत मजा आया है। मैंने अभी शिव शास्त्री बलबोला की थी, जो किसी OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। वह कॉमेडी की तरह ही थी।" खेर का कहना है कि जैसे-जैसे उनका दिमाग परिपक्व हो रहा है, वह खुद को चुनौती देंगे। वह उत्साहित महसूस करना चाहते हैं, जो कॉमेडी फिल्में नहीं करा रही हैं।
कॉमेडी को बताया मुश्किल
इतना ही नहीं, खेर को यकीन नहीं होता कि उन्होंने 90 के दशक में कई शानदार कॉमेडी किरदार निभाए हैं। उन्होंने कहा, "आज जब मैं अपनी फिल्म 'हसीना मान जाएगी' देखता हूं तो मुझे लगता कि कैसे किया मैंने ये सब ? ये मुझे अपनी बाकी फिल्में देखकर भी लगता है। " अभिनेता का कहना है कि कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है, खासकर जब आप एक प्रशिक्षित अभिनेता हैं। इसके लिए वास्तव में साहस और प्रतिभा की आवश्यकता होती है।
अच्छी कहानी मिलने पर बनेंगे कॉमेडी फिल्म का हिस्सा
खेर ने कहा, "मुझे आज के समय में जो फिल्में बन रही हैं, वो पसंद हैं, इसलिए मैं उनका लुत्फ उठा रहा हूं। इससे मुझमेंं व्यक्तिगत रूप से सुधार आ रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं कॉमेडी फिल्में नहीं करूंगा।" अभिनेता ने बताया कि अभी उन्हें कोई अच्छी कहानी नहीं मिली, लेकिन जब कोई अच्छी कहानी मिलेगी, वह उसे करेंगे। वह कहते हैं कि कॉमेडी के प्रति उनका रुझान किसी भी अन्य गंभीर भूमिका से ज्यादा है।
राजनीतिक फिल्मों को लेकर कही ये बात
खेर पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्मों में दिखे हैं। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि इसका राजनीति से लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, "जब आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं तो आप यह नहीं देखते कि आपकी व्यक्तिगत राय या पसंद क्या है। आपको भूमिका दी जाती है और आप बस उस किरदार को निभाते हैं।" अनुपम ने बताया कि अब वह ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं, जो उन्हें चुनौती दें।
इन राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्मों में दिखे अनुपम
अनुपम पिछले कुछ सालों में फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (2019), 'द कश्मीर फाइल्स' (2022) जैसी राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्मों में दिखे हैं। इसके अलावा अब वह फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' और 'इमरजेंसी' में भी नजर आने वाले हैं।
कब रिलीज होंगी फिल्में
खेर की विवेक अग्निहोत्री के साथ आ रही फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में कोरोना वायरस के दौरान की भयावह तस्वीर से रूबरू कराया जाएगा, जिसमें नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी भी शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेता कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी हिस्सा हैं, जो 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खेर आखिरी बार नीरज पांडे की सीरीज 'द फ्रीलांसर' में नजर आए थे, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।