Page Loader
क्यों करण जौहर की 'इमरजेंसी देखने की इच्छा जान सता रहा है कंगना रनौत को डर?
करण जौहर के 'इमरजेंसी' देखने के बयान का कंगना रनौत ने दिया जवाब

क्यों करण जौहर की 'इमरजेंसी देखने की इच्छा जान सता रहा है कंगना रनौत को डर?

लेखन मेघा
Aug 22, 2023
07:03 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच होने वाली जुबानी जंग से हर कोई वाकिफ है। एक ओर कंगना नेपोटिज्म को लेकर करण पर तंज कसती हैं तो करण भी अभिनेत्री के साथ काम करने से इनकार कर चुके हैं। इस सबके बीच अब करण ने कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' देखनी की इच्छा जाहिर की और कहा कि वह इसके लिए उत्सुक हैं। ऐसे में अब कंगना का कहना है कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए डर सता रहा है।

बयान

कंगना ने दिया अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' का उदाहरण

दरअसल, एक व्यक्ति ने कंगना की 'इमरजेंसी' के बारे में करण के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्देशक के हृदय परिवर्तन होने के बारे में सवाल पूछा था। अब कंगना ने इसका जवाब देते हुए बताया है कि पिछली बार करण ने उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' देखने के लिए खुद को उत्साहित बताया था। इसके बाद फिल्म की रिलीज से पहले उनको अपने खिलाफ चलाए गए जिंदगी के सबसे खराब और बदनामी भरे अभियान का सामना करना पड़ा था।

बयान

इसलिए कंगना को लग रहा डर

कंगना कहती हैं कि फिल्म 'मणिकर्णिका' में काम करने वाले लगभग सभी मुख्य कलाकारों को उन पर कीचड़ उछालने और फिल्म में तोड़फोड़ करने के लिए पैसे दिए गए थे। इस तरह से अभिनेत्री का सबसे सफल होने वाला हफ्ता अचानक से उनके जीवन के एक बुरे सपने में बदल गया था। ऐसे में कंगना ने करण पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें डर लग रहा है क्योंकि वह फिर से उनकी फिल्म के लिए उत्साहित हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए क्या कहना है कंगना का

विवाद

'कॉफी विद करण' से शुरू हुआ दोनों के बीच विवाद

कंगना और करण के बीच के विवाद की शुरुआत 6 साल पहले हुई थी, जब अभिनेत्री 'कॉफी विद करण' का हिस्सा बनी थीं। शो के दौरान कंगना ने करण को मूवी माफिया कहा था और साथ ही नेपोटिज्म के आरोप लगाए थे। इसके बाद से अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया के जरिए करण पर हमला बोलती रहती हैं। हाल ही में कंगना ने करण पर बॉक्स ऑफिस नंबर खरीदने के आरोप लगाए थे और उन्हें रिटायर होने की सलाह दी थी।

आगामी फिल्में

कंगना और करण की आने वाली फिल्में

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 24 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। इसके अलावा कंगना हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2', तेजस और नोटी बिनोदिनी की बायोपिक का भी हिस्सा हैं। करण की बात करें तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' लेकर आने वाले हैं, जो 15 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।