अनुपम खेर को अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने अभिनय और कला से दुनिया में विशिष्ट पहचान बनाई है। वर्तमान में वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अनुपम को अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस संबंध में खुद अभिनेता अनुपम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है।
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी
अनुपम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम को अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने का ऐलान करते हुए देखा गया है। वीडियो में अनुपम यह मानद उपाधि ग्रहण करते हुए नजर आए हैं। शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम में अभिनेता को इस सम्मान से नवाजा गया है। इस अवसर पर सेमिनार में बैठे लोगों ने ताली बजाते हुए अनुपम का अभिवादन किया है।
उपाधि प्राप्त करना जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा- अनुपम
अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने जीवन और करियर में अब तक के कई गौरवपूर्ण पलों को पाकर भाग्यशाली हूं। लेकिन प्रतिष्ठित अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय से फिलॉसफी ऑफ हिंदू स्टडीज में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करना हमेशा मेरे जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा। इस सम्मान के लिए यूनिवर्सिटी बोर्ड के ट्रस्टी को धन्यवाद नहीं दे सकता। जय भारत।' सोशल मीडिया पर अनुपम को बधाइयां मिल रही हैं।
यहां देखिए अनुपम का वीडियो
यह सम्मान मुझे हिंदू धर्म के दर्शन के लिए मंच प्रदान करेगा- अनुपम
PTI को अनुपम ने कहा, "मैं इस डॉक्टरेट की मानद उपाधि को प्राप्त करके विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान बहुत ही प्रतिष्ठित और हमेशा मेरे जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा। यह सम्मान मुझे हिंदू धर्म के दर्शन और दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति के दर्शन के बारे में बात करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।" जब हिंदू विश्वविद्यालय ने उनसे सम्मान के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने इसे स्वीकार करना उचित समझा।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं अनुपम
अनुपम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द लास्ट शो' में देखा जाएगा। इसमें उनके साथ सतीश कौशिक नजर आएंगे। उन्हें 2019 में आई 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड' में देखा गया था। हाल में अनुपम ने अपनी पत्नी किरण खेर की बीमारी के कारण अमेरिकन टीवी शो 'न्यू एम्स्टर्डम' को छोड़ दिया था। बता दें कि किरण ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज करवा रही हैं।